

इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। गैंगरेप मामले में पुलिस और सरकार का साफ कहना है कि दोषियों को बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ तत्काल एक्शन शुरू हो गया है।
ममता बनर्जी
Kolkata: पश्चिम बंगाल में स्थित दुर्गापुर के एक मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया। इस वारदात के बाद भले ही एक्शन शुरू हो गया हो, लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने एक हैरान का देने वाला बयान दिया। इसके बाद देश का हर नागरिक उनके बयान की आलोचना कर रहा है। ममता बनर्जी ने कहा, "रेप तो उड़ीसा में भी होते हैं तो फिर पश्चिम बंगाल को टारगेट क्यों किया जा रहा है?" ममता बनर्जी के इस बयान के बाद लोगों के मन में सवाल है कि आखिरकार ममता बनर्जी महिलाओं की सुरक्षा पर कहना क्या चाहती है। ममता बनर्जी ने तब यह बात कही, जब गैंगरेप पीड़िता के पिता ने कहा कि अब पश्चिम बंगाल में कोई सुरक्षित नहीं है, खास तौर पर महिलाएं अब कहीं भी सेफ नहीं है।
अब जानिए कैसे दिया वारदात को अंजाम?
यह वारदात कोलकाता से 170 किलोमीटर दूर दुर्गापुर में स्थित एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाली छात्र के साथ हुई है। पीड़िता के मुताबिक यह घटना 10 अक्टूबर की रात 8 से 10 बजे के बीच की है। पीड़िता अपने दोस्त के साथ डिनर करने के लिए निकली थी। वहीं कॉलेज के गेट पर तीन युवक खड़े थे। युवकों ने छात्रा का मोबाइल छीन लिया, इसके बाद उसका दोस्त मौके से भाग गया। फिर तीनों युवक छात्रा के बाल पड़कर कैंपस के सामने स्थित जंगल में ले गए। वहां पर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान उसका दोस्त मौके से भाग गया था।
11 अक्टूबर को हुआ मुकदमा दर्ज
पीड़िता मूलरूप से उड़ीसा की रहने वाली है और वह पश्चिम बंगाल के एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रही है। वारदात के अगले दिन 11 अक्टूबर को पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। जिसके बाद 11 अक्टूबर को पीड़िता के परिजनों ने दुर्गापुर न्यू टाउनशिप थाने में मुकदमा दर्ज करवाया। इस वक्त पीड़िता का इलाज अस्पताल में चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी स्थिति नाजुक बनी हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। गैंगरेप मामले में पुलिस और सरकार का साफ कहना है कि दोषियों को बिल्कुल भी माफ नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ तत्काल एक्शन शुरू हो गया है। पुलिस ने ड्रोन के माध्यम से घटनास्थल के वीडियो और फोटोस लिए हैं। आरोपियों के कब्जे से पीड़िता का मोबाइल फोन और उसके लूट गए पैसे भी बरामद किए गए हैं।