

आज का दिन बिहार चुनाव के लिए बड़ा साबित हो सकता है, क्योंकि आज घोषणा हो जाएगी कि NDA के नेतृत्व में बीजेपी और JDU के साथ उसकी सहयोगी पार्टी कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगी। दिल्ली में इसको लेकर हाईलेवल बैठक हो चुकी है। अब केवल औपचारिक घोषणा बाकी है।
नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी
Patna: आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में हाईलेवल बैठक हो चुकी है। जिसमें भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, नितीश कुमार, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा आदि दिग्गज नेता मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि बिहार चुनाव के लिए नया फार्मूला तैयार हो गया है और अब इसको लागू किया जाएगा। इस बैठक में सीट बंटवारे को लेकर लगभग फाइनल हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी इस बार जेडीयू से एक सीट कम लेने के लिए तैयार हो गई है। थोड़ी देर में इसकी औपचारिक घोषणा की जाएगी।
कौन कितनी सीटों पर लड़ सकता है चुनाव
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय जनता पार्टी आगामी बिहार में होने वाले चुनाव में 100 सीटों का चुनाव लड़ेगी। भाजपा के समर्थन में जेडीयू 101 सीट, चिराग पासवान की पार्टी 26 सीटों, जीतन राम मांझी की पार्टी 8 सीटों और उपेंद्र कुशवाहा की RLM कुल 5 सीट पर चुनाव लड़ेगी।
Bihar Election 2025: दिल्ली में जमी बिहार की पूरी सियासी फौज, जल्द हो सकता है सीटों का ऐलान
आज होगा फाइनल
बताया जा रहा है कि सभी सीटों पर लगभग सहमति बन गई है, लेकिन अभी तक इसकी औपचारिक घोषणा नहीं की गई। जानकारी मिल रही है कि थोड़ी देर में NDA की तरफ से प्रेस वार्ता में इसकी लिस्ट जारी की जाएगी। उसके बाद फाइनल हो जाएगा कि कौन सी पार्टी 243 में से कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। आपको बता दें कि यह बैठक जेपी नड्डा के घर हुई है। इस बैठक में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय और बिहार के मौजूदा डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी मौजूद रहे।
Bihar Election 2025: JDU के संजय झा पहुंचे दिल्ली, एनडीए में सीट बंटवारे पर होगी अंतिम चर्चा
RJD और कांग्रेस की फाइनल लिस्ट कब आएगी?
अब सवाल खड़ा होता है कि RJD और कांग्रेस कब अपनी सीटों को लेकर अंतिम मीटिंग करेगी। इस बार दोनों पार्टी गठबंधन पर चुनाव लड़ रही हैं। बिहार विधानसभा चुनाव इस बार ज्यादा दिलचस्प होने वाला है, क्योंकि मायावती ने भी दावा किया है कि वह बिहार की सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों को खड़ा करेंगी, वहीं ओवैसी की पार्टी भी चुनाव लड़ रही है।