फर्रुखाबाद में दर्दनाक हादसा: बिजली के खंभे से चिपक कर ग्रामीण की मौत, इलाके में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद के कमालगंज थाना क्षेत्र में पीपल के पत्ते तोड़ने गए एक ग्रामीण की करंट लगने से मौत हो गई। हादसा कान्हा गौशाला खूंठा देव के पास हुआ। घटना के बाद गांव में शोक और प्रशासन से कार्रवाई की मांग उठी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 December 2025, 8:00 PM IST

Farrukhabad: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। कमालगंज थाना क्षेत्र के खूंठा देव इलाके में पीपल के पत्ते तोड़ने गए एक ग्रामीण की बिजली के करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सन्नाटा पसर गया है और ग्रामीणों में गहरा शोक देखा जा रहा है।

पीपल के पत्ते तोड़ने के दौरान हुआ हादसा

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ग्रामीण रोजाना की तरह पीपल के पत्ते तोड़ने गया था। बताया जा रहा है कि वह कान्हा गौशाला खूंठा देव के पास स्थित पीपल के पेड़ पर पत्ते तोड़ रहा था। इसी दौरान किसी कारणवश वह पास में लगे बिजली के खंभे के संपर्क में आ गया और तेज करंट की चपेट में आकर खंभे से चिपक गया। मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, करंट इतना तेज था कि ग्रामीण को बचाने का मौका ही नहीं मिल सका।

खंभे से चिपक गया ग्रामीण

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जैसे ही ग्रामीण ने पीपल के पत्ते तोड़ने के लिए हाथ बढ़ाया, वह अचानक बिजली के करंट की चपेट में आ गया। करंट लगते ही वह बिजली के खंभे से चिपक गया और कुछ ही पलों में उसकी हालत गंभीर हो गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों ने शोर मचाया और मदद की कोशिश की, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। कुछ देर बाद जब बिजली सप्लाई बंद कराई गई, तब ग्रामीण को खंभे से अलग किया जा सका।

चीखती रही बच्ची, भाई नोंचता था शरीर… प्राइवेट पार्ट से खून: पढ़ें फर्रुखाबाद का दिल दहलाने वाला वाक्य

मौत से गांव में मातम

बताया जा रहा है कि मृतक ग्रामीण देवरान गलियां गांव का रहने वाला था। उसकी अचानक हुई मौत की खबर जैसे ही गांव पहुंची, परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में मातम पसरा हुआ है और हर कोई इस हादसे से स्तब्ध नजर आ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक मेहनती और सरल स्वभाव का व्यक्ति था, जो रोजमर्रा की जरूरतों के लिए पीपल के पत्ते तोड़ने का काम करता था।

कान्हा गौशाला के पास हुआ हादसा

यह पूरा हादसा कान्हा गौशाला खूंठा देव के पास हुआ, जहां पीपल का पुराना पेड़ और बिजली का खंभा काफी नजदीक स्थित है। ग्रामीणों का कहना है कि लंबे समय से इस इलाके में बिजली के तार और खंभों की स्थिति ठीक नहीं है। कई बार शिकायत के बावजूद बिजली विभाग की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। लोगों का आरोप है कि अगर समय रहते बिजली व्यवस्था को दुरुस्त किया गया होता, तो इस तरह की दर्दनाक घटना को टाला जा सकता था।

हादसे के बाद इलाके में पसरा सन्नाटा

घटना के बाद खूंठा देव और आसपास के इलाकों में सन्नाटा पसर गया। लोग इस बात से सहमे हुए हैं कि मामूली सी लापरवाही या अव्यवस्था किस तरह किसी की जान ले सकती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि इलाके में बिजली के खंभों और तारों की जांच कराई जाए, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसे दोबारा न हों।

फर्रुखाबाद की एसपी IPS आरती सिंह को पुलिस हिरासत में लेने का आदेश, पढ़ें चौंकाने वाला मामला

सूचना पर पहुंची पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही खूंठा देव थाना कमालगंज की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला करंट लगने से मौत का प्रतीत हो रहा है। हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी।

Location : 
  • Farrukhabad

Published : 
  • 26 December 2025, 8:00 PM IST