Varanasi News: सीपी आवास पर तैनात होमगार्ड ने की आत्महत्या, भूत-प्रेत से था परेशान, पढ़ें पूरी खबर

वाराणसी में सीपी आवास पर तैनात होमगार्ड ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 26 May 2025, 2:56 PM IST
google-preferred

वाराणसी: पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल के कैंप ऑफिस में एक दुखद घटना सामने आई है। रविवार की रात को यहां तैनात होमगार्ड ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया, पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

खुद को भूत-प्रेत से भी बाधित समझता था होमगार्ड

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक होमगार्ड अमेरिका पटेल (38) इन दिनों मानसिक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना कर रहा था। उसे सही से नींद नहीं आती थी और वह अक्सर चिड़चिड़ा रहने लगा था। वह अपने आप को भूत-प्रेत से भी बाधित मानने लगा था, जिससे उसकी मानसिक स्थिति और भी खराब हो गई थी। पुलिस को आशंका है कि इन कारणों ने ही उसकी आत्महत्या को प्रेरित किया हो सकता है।

रात को साथी पुलिसकर्मियों ने शुरू की खोज

मंगारी निवासी अमेरिका पटेल इन दिनों पुलिस आयुक्त के कैंप ऑफिस में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात था। रविवार की देर रात जब उसके साथी पुलिसकर्मी उसे काफी देर तक नहीं देख सके तो उन्होंने उसकी खोज शुरू की। काफी खोजबीन के बाद, वह परिसर के एक कोने में फंदे के सहारे लटका मिला। उसकी स्थिति देखकर तत्काल ही पुलिस को सूचित किया गया।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कैंट थाने की पुलिस ने फौरन ही शव को फंदे से नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इस दौरान फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया यह माना जा रहा है कि मृतक मानसिक तनाव और स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों के कारण ही आत्महत्या कर सकता है।

पुलिस अधिकारी और परिजनों की जांच जारी

डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार का कहना है कि प्रथम दृष्टया यह समझ में आया है कि होमगार्ड स्वास्थ्य संबंधी कारणों से परेशान था। शेष, परिजनों से बातचीत कर आत्महत्या की वजह की पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों से भी संपर्क किया है और सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

Location : 

Published :