

यूपी एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में उत्तर प्रदेश के कुख्यात और फरार इनामी बदमाश को गोली लगी। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय रहे और फरार चल रहे एक लाख के इनामी बदमाश ज्ञान प्रकाश को यूपी एसटीएफ ने एक एनकाउंटर के बाद जख्मी स्थिति में दबोच लिया। बुधवार को बाराबंकी जिले में यूपी एसटीएफ के साथ एनकाउंटर में कुख्यात अपराधी ज्ञान प्रकाश को गोली लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
चोरी समेत 70 से अधिक आपराधिक मुकदमें
एसटीएफ के साथ मुठभेड़ घायल ज्ञान प्रकाश मूल रूप से गोंडा जिले का निवासी है, जिसके खिलाफ हत्या, डकैती, चोरी समेत 70 से अधिक आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी।
गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम
कुख्यात बदमाश ज्ञान प्रकाश की गिरफ्तारी पर पुलिस ने 1 लाख रुपये का इनाम रखा था। कई मामलों में वांछित ज्ञान प्रकाश लंबे समय से अपराध की दुनिया में कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।
मुठभेड़ में घायल बदमाश के पास से पुलिस ने अवैध 32 बोर पिस्टल, एक राइफल, 315 बोर और एक 12 बोर की बंदूक एवं भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये।
डाइनामाइट न्यूज को पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गत 24 व 25 अप्रैल की दरमियानी रात कुख्यात बदमाश ज्ञान प्रकाश डकैती के लिये एक घर में घुसे थे। इसी दौरान जगने पर बदमाश ने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
रामनगर थाना में हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई
बाराबंकी जनपद के रामनगर थाना में हुई मुठभेड़ में जवाबी कार्रवाई में इस कुख्यात को गोली लगी, जिसे एसटीएफ ने घायल अवस्था में गिरफ्तार किया और इलाज के लिये उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
फतेहपुर कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला: दुष्कर्म और हत्या के दोषी को फांसी, दो सहयोगियों को 7-7 साल की सजा
Jyoti Malhotra: एक और आया नया खुलासा, भारत-पाक तनाव के बीच किया था ये काम