Jyoti Malhotra: एक और आया नया खुलासा, भारत-पाक तनाव के बीच किया था ये काम

पहले तो वह ज्यादातर सवालों के जवाब में खुद को बेकसूर बता रही थी। लेकिन,अब वह बयान बदल रही है। वहीं जांच में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर

Post Published By: Deepika Tiwari
Updated : 21 May 2025, 5:13 PM IST
google-preferred

पाकिस्तान: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पकड़ी गई यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​से जांच एजेंसियां ​​लगातार पूछताछ कर रही हैं। पहले तो वह ज्यादातर सवालों के जवाब में खुद को बेकसूर बता रही थी। लेकिन,अब वह बयान बदल रही है। वहीं जांच में बड़ा खुलासा सामने आ रहा है।

जांच को गुमराह करने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक, वह जांच को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। वह पाकिस्तानी खुफिया गुर्गों के संपर्क में थी, लेकिन यह भी नहीं बता रही है कि उसने सेना से जुड़ी या अन्य खुफिया सूचनाएं दुश्मन देश के साथ साझा की हैं या नहीं।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक,  एजेंसियों को पता चला है कि उसने पाकिस्तानी उच्चायोग के अधिकारी दानिश के साथ अपनी दो बातचीत की चैट डिलीट कर दी है। हालांकि, पूछताछ में ज्योति ने इससे इनकार किया है। फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी भेजे गए ज्योति के दो मोबाइल फोन और लैपटॉप से ​​डाटा रिकवर करके इसका पता लगाया जाएगा।

ज्योति पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव के संपर्क..

पुलिस का मानना ​​है कि लैपटॉप और मोबाइल के क्लाउड डाटा से अहम सुराग मिल सकते हैं। मिलिट्री इंटेलिजेंस ने मंगलवार को ज्योति से छह घंटे पूछताछ की। मिलिट्री इंटेलिजेंस की पूछताछ में पता चला है कि पहलगाम हमले के बाद जब दोनों देशों के बीच विवाद बढ़ा था, तब भी ज्योति पाकिस्तान इंटेलिजेंस ऑपरेटिव (पीआईओ) के संपर्क में थी। पाकिस्तानी दूतावास में तैनात दानिश से भी ज्योति की मार्च में बातचीत हुई थी।

हरियाणा पुलिस की सीआईए और सिविल लाइंस थाना

ज्योति से आईबी, एनआईए, मिलिट्री इंटेलिजेंस, हरियाणा पुलिस की सीआईए और सिविल लाइंस थाना पुलिस चार दिन तक पूछताछ कर चुकी है, लेकिन अभी तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है जिससे साबित हो सके कि उसने देश की गोपनीय जानकारी पीआईओ के साथ साझा की है।

Jyoti Malhotra news: ज्योति मल्होत्रा को लेकर अब ये क्या नया आ गया? पाक में मेरी शादी..

आगरा में टप्पेबाजी के तीन अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में घायल, दो अन्य गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

Hardoi News: संडीला पुलिस मुठभेड़ में 25,000 रुपये इनामिया शातिर चोर घायलावस्था में गिरफ्तार, अवैध शस्त्र और चोरी की बाइक बरामद

पाक जासूस ज्योति ने महाकुंभ में लगाई थी आस्था की डुबकी, बड़े हनुमान मंदिर के किए थे दर्शन!

 

Location : 

Published :