गोरखपुर में दिल दहलाने वाली घटना: पति ने बीच बाजार पत्नी को मारी गोली, इलाके में सनसनी

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात 8 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। जेल रोड पर बीच बाजार में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। पढिए पूरी खबर

Gorakhpur: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र में बुधवार रात 8 बजे एक दिल दहलाने वाली घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया। जेल रोड पर बीच बाजार में एक पति ने अपनी पत्नी की गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। मृतका, ममता चौहान (30), अपने किसी काम से जेल रोड के पास एक स्टूडियो में फोटो खींचवाने गई थी, जब उसके पति विश्वकर्मा चौहान ने वहां पहुंचकर उस पर तमंचे से गोली चला दी। गोली ममता के सीने में लगी, और वह मौके पर ही खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी। आसपास के लोगों ने उसे तुरंत विनायक हॉस्पिटल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

10 सालों से वैवाहिक विवाद..

इस घटना ने न केवल ममता के परिवार, बल्कि पूरे इलाके को गहरे सदमे में डाल दिया। ममता और विश्वकर्मा चौहान के बीच पिछले 10 सालों से वैवाहिक विवाद चल रहा था। दोनों लंबे समय से अलग-अलग रह रहे थे। इस लंबे समय से चले आ रहे तनाव ने आखिरकार एक भयावह रूप ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्टूडियो में विश्वकर्मा के पहुंचने पर दोनों के बीच तीखी बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि विश्वकर्मा ने गुस्से में आकर तमंचा निकाला और ममता पर गोली चला दी।

शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा

इस घटना ने बाजार में मौजूद लोगों को सकते में डाल दिया। हत्या के बाद विश्वकर्मा मौके से फरार हो गया, जिससे पुलिस के लिए उसे पकड़ना अब एक चुनौती बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही शाहपुर थाने की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने ममता के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

फरार आरोपी की तलाश में विशेष टीमें गठित

महिला पुलिस कर्मियों ने ममता का बैग चेक किया और घटनास्थल की बारीकी से जांच शुरू की। शाहपुर थाने के एसएचओ नीरज राय ने बताया कि पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में विशेष टीमें गठित कर दी हैं। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया जा रहा है।

आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा

यह घटना समाज में बढ़ती हिंसा और वैवाहिक विवादों के खतरनाक परिणामों का एक दुखद उदाहरण है। ममता की हत्या ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर रिश्तों में इतनी कटुता और हिंसा क्यों बढ़ रही है। स्थानीय लोग इस घटना से आक्रोशित हैं और मांग कर रहे हैं कि आरोपी को जल्द से जल्द पकड़कर कड़ी सजा दी जाए। पुलिस की जांच और आरोपी की तलाश जारी है, लेकिन ममता के परिवार का दर्द और खालीपन शायद कभी न भर पाए।

 

 

 

 

 

 

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 3 September 2025, 9:39 PM IST