Kanpur Dehat News: ईंट भट्ठे पर खेल रहे दो मासूमों को तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने कुचला, मौके पर मौत

एक ईंट भट्ठे पर खेलते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो मासूम बच्चों को कुचल दिया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 1 June 2025, 4:04 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: जिले के भोगनीपुर क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। रविवार को एक ईंट भट्ठे पर खेलते समय तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने दो मासूम बच्चों को कुचल दिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुखद घटना से गांव और परिवार में कोहराम मच गया।

राजदीप और कृष्णा की मौके पर ही मौत

मृतक बच्चों की पहचान महेश्वर दीन के एक वर्षीय बेटे राजदीप और मूलचंद्र के दो वर्षीय बेटे कृष्णा के रूप में हुई है। दोनों बच्चे भोगनीपुर के एक ईंट भट्ठे पर खेल रहे थे, तभी वहां से गुजर रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें रौंद डाला। हादसे के तुरंत बाद ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

घटना के बाद परिजन बच्चों को लेकर तत्काल सीएचसी पुखरायां पहुंचे, जहां डॉक्टर राजवीर सिंह ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। राजदीप की मां मंजू, भाई प्रियांश और कृष्णा की मां पूनम, भाई रीतेश का रो-रोकर बुरा हाल है। भट्ठे पर काम कर रहे मजदूरों और अन्य लोगों ने भी इस हादसे को लेकर गहरा शोक जताया है।

पुलिस ने शव भेजे पोस्टमॉर्टम को, चालक की तलाश जारी

भोगनीपुर कोतवाली से एसआई नियाज हैदर मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस ने दोनों मासूमों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही फरार ट्रैक्टर चालक की तलाश तेज कर दी गई है। परिजनों की तहरीर और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

अस्थाई झोपड़ियों में रह रहा था मजदूर परिवार

बताया जा रहा है कि दोनों पीड़ित परिवार भट्ठे पर ही मजदूरी करते हैं और अस्थाई झोपड़ियों में रह रहे हैं। महेश्वर दीन जालौन जिले के ग्राम बागी थाना कदौरा का निवासी है, जबकि उसका साढ़ू मूलचंद्र जालौन के जमालपुर गांव का रहने वाला है। मजदूरी की तलाश में दोनों परिवार भोगनीपुर के इस भट्ठे पर साथ-साथ रह रहे थे।

Location : 

Published :