Kanpur Crime News: हाईवे पर दो डंपरों की भिड़ंत, एक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

शहर मे सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमे एक की मौके पर मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की यह रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 3 June 2025, 2:32 PM IST
google-preferred

कानपुर: सचेंडी थाना क्षेत्र के हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दो डंपरों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, जिसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने राहत कार्य के बाद हटवाया।

सुबह साढ़े पांच बजे हुआ हादसा

यह हादसा मंगलवार सुबह लगभग 5:30 बजे हुआ। मिली जानकारी के अनुसार, हाईवे पर एक डंपर ने सामने चल रहे दूसरे डंपर में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि डंपर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और उसमें बैठे हेल्पर की मौके पर ही मौत हो गई।

हेल्पर की मौके पर मौत

हादसे में डंपर का हेल्पर गौरव पुत्र लाला, निवासी थाना मूसानगर, जनपद कानपुर देहात, बुरी तरह फंस गया और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, डंपर का चालक अंकित पुत्र भूरा सिंह, निवासी संतनापुर, मूसानगर, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल हैलट अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।

हादसे के बाद लगा जाम

हादसे के तुरंत बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। सुबह के समय होने के कारण वाहनों की संख्या कम थी फिर भी दोनों डंपरों के बीच हुई टक्कर से सड़क पूरी तरह जाम हो गई। सूचना पाकर सचेंडी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू किया।

क्रेन और हाइड्रा से हटवाए गए डंपर

पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त डंपरों को हटाने के लिए क्रेन और हाइड्रा मशीन मंगाई। भारी मशक्कत के बाद डंपरों को सड़क से हटवाया गया और यातायात बहाल किया गया। मृतक गौरव का शव पोस्टमार्टम के लिए कानपुर नगर के मोर्चरी हाउस भेजा गया है।

पुलिस कर रही जांच

फिलहाल पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में लापरवाही और तेज रफ्तार को कारण माना जा रहा है। हादसे से क्षेत्र में शोक की लहर है, जबकि मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।

Location : 

Published :