हिंदी
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चौरीचौरा में मु0अ0सं0 589/2025 धारा 140(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Gorakhpur: जनपद में अपराध नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान को बड़ी सफलता मिली है। चौरीचौरा थाना पुलिस ने मजदूरों के अपहरण की घटना में शामिल हरियाणा निवासी दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चारपहिया वाहन भी बरामद कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर, राज करन नायर के निर्देश और स्पेशल ड्राइव के तहत सक्रिय पुलिस टीम ने तेज कार्रवाई करते हुए घटना का पर्दाफाश किया।
जानकारी के अनुसार, 23 नवंबर 2025 को स्थानीय थाना क्षेत्र में स्थित एक ईंट-भट्ठे के मालिक ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि भट्ठे पर काम करने वाले मजदूरों और कुछ बाहरी व्यक्तियों के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ने पर बाहर से आए आरोपी मजदूरों को डराने-धमकाने लगे और देखते ही देखते दो मजदूरों को जबरन गाड़ी में बैठाकर उठा ले गए।
इस सनसनीखेज घटना ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना चौरीचौरा में मु0अ0सं0 589/2025 धारा 140(3) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना के तुरंत बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और शक के आधार पर हरियाणा राज्य के झज्जर जिले के संभावित संदिग्धों पर निगाहें तेज कर दी गईं। पुलिस अधीक्षक उत्तरी गोरखपुर के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा के पर्यवेक्षण और प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आशीष कन्नौजिया ने टीम के साथ दबिश दी।
इस कार्रवाई में आज हरियाणा के झज्जर जिले के सिलाना गांव के रहने वाले सुखबीर उर्फ सोनू पुत्र सुरेंद्र और राकेश पुत्र स्व. राजकुमार को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों ने अपहरण की घटना को स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर वह चारपहिया वाहन भी बरामद कर लिया, जिसके जरिए मजदूरों को उठाकर ले जाया गया था।
पुलिस के अनुसार, मजदूरों और आरोपियों के बीच पैसे की लेनदेन को लेकर पुराने स्तर पर विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते आरोपियों ने दबदबा दिखाने के उद्देश्य से मजदूरों का अपहरण किया। फिलहाल दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है और पीड़ित मजदूर सुरक्षित हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक आशीष कन्नौजिया, उपनिरीक्षक प्रमोद यादव, उपनिरीक्षक अभिषेक यादव, कांस्टेबल रोहित कुमार और कांस्टेबल अफजल खां ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पुलिस की यह तेज कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है। थाना चौरीचौरा पुलिस की इस सफलता की स्थानीय स्तर पर सराहना की जा रही है।