

गोरखपुर में दुष्कर्म के मामले में दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हैं। पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद गोरखपुर में महिला संबंधी अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) राज करन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बेलघाट पुलिस ने दुष्कर्म के एक मामले में दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बेलघाट विकास नाथ के नेतृत्व में की गई। इस कार्रवाई ने पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्यशैली को दर्शाया है, जिससे जनता में विश्वास बढ़ा है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट अनुसार गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान सोनू उर्फ गप्पा, पुत्र महताब आलम उर्फ पप्पू, और मोहम्मद रज्जा उर्फ ववलू, पुत्र सिकन्दर, दोनों निवासी शाहपुर बेलाव खुर्द, थाना बेलघाट, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
दोनों के खिलाफ थाना बेलघाट में मुकदमा संख्या 152/2025, धारा 70(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने अभियुक्तों को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विकास नाथ के साथ कांस्टेबल ओमप्रकाश सिंह, विकास कुमार, वीरेंद्र यादव और अशोक कुमार शामिल रहे।
इस टीम ने त्वरित सूचना और समन्वित प्रयासों से अभियुक्तों को धर दबोचा। SSP गोरखपुर ने इस सफलता पर पुलिस टीम की सराहना की और कहा कि महिला सुरक्षा और अपराध नियंत्रण उनकी प्राथमिकता है। यह कार्रवाई न केवल अपराधियों में भय पैदा करने वाली है, बल्कि आम जनता, विशेषकर महिलाओं में सुरक्षा का भाव भी जगा रही है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस सक्रियता की प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां जारी रहेंगी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, उसे कानून के दायरे में लाया जाएगा। इस घटना ने गोरखपुर पुलिस की सजगता और प्रतिबद्धता को एक बार फिर साबित किया है।