भीलवाड़ा में शराब माफिया के हौसले बुलंद; दो दिन पहले तोड़ी थीं भट्टियां, फिर पकड़ी गई जलती भट्टी

अहिंसा सर्किल के निकट पट्टी मार्किट क्षेत्र में आबकारी विभाग की दो दिन पहले हुई बड़ी कार्रवाई के बाद भी हथकड़ शराब माफियाओं के हौसले कम नहीं हुए हैं। रविवार को फिर से सरकारी जमीन पर बनी अवैध कच्ची बस्ती में बदबूदार नाले के सहारे अवैध हथकड़ शराब बनाते हुए मामला पकड़ा गया।

Post Published By: Rohit Goyal
Updated : 9 November 2025, 4:37 PM IST
google-preferred

Bhilwara: भीलवाड़ा शहर के अहिंसा सर्किल के निकट पट्टी मार्किट क्षेत्र में आबकारी विभाग की दो दिन पहले हुई बड़ी कार्रवाई के बाद भी हथकड़ शराब माफियाओं के हौसले कम नहीं हुए हैं। रविवार को फिर से सरकारी जमीन पर बनी अवैध कच्ची बस्ती में बदबूदार नाले के सहारे अवैध हथकड़ शराब बनाते हुए मामला पकड़ा गया, जहां एक जलती हुई भट्टी और करीब 400 लीटर वॉश नष्ट किया गया।

Bhilwara: रेस्टोरेंट पर आबकारी पुलिस की छापेमारी, अवैध शराब के साथ होटल संचालक गिरफ्तार

मौके पर शराब बनाने का सामान हुआ बरामद

जिला आबकारी अधिकारी के निर्देशन में प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई मय जाब्ते के साथ गस्त पर निकले थे, उस दौरान मुखबिर की सूचना के आधार पर मौके पर पहुंचकर दबिश दी तो वहां फिर से अवैध शराब तैयार की जा रही थी। गंदा नाला व झाड़ियों के सहयोग से आरोपी भाग निकला, जबकि मौके पर शराब बनाने का सामान बरामद हुआ। कार्रवाई के दो दिनों बाद माफियाओं ने फिर से “मौत का धंधा” शुरू कर दिया।

Bhilwara News: स्लीपर कोच बसों की हड़ताल का असर, भीलवाड़ा में यात्रियों की बढ़ी मुश्किलें

सवाल यह उठता है कि आखिर इन माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है, जो सरकारी जमीन पर बार-बार हथकड़ शराब बना रहे हैं और कानून को ठेंगा दिखा रहे हैं। आबकारी विभाग ने मामले की गंभीरता देखते हुए टीमों को सतर्क किया है और क्षेत्र में निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

शनिवार को भी हुई थी कार्रवाई

बता दें कि शनिवार को आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ शराब के बड़े अड्डे पर जोरदार दबिश दी। प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई के नेतृत्व में टीम ने दो जलती भट्टियों को पकड़ा और मौके पर मौजूद 1200 लीटर वॉश को नष्ट कर दिया। इसके अलावा 35 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी, जिससे इलाके में शराब माफियाओं में हड़कंप मच गयास था।

आबकारी पुलिस के मौके पर पहुंचते ही आरोपी हाथों-हाथ भागने लगे। कुछ हथकड़ शराब माफिया नदी में कूदकर जंगलों की ओर भाग निकले, लेकिन पुलिस उनकी ठिकानों की पहचान कर रही है और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई थी।

Location : 
  • Bhilwara

Published : 
  • 9 November 2025, 4:37 PM IST