कोठारी नदी पर आबकारी की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथकड़ शराब के अड्डे का पर्दाफाश, इलाके में मचा हड़कंप
आबकारी विभाग ने भीलवाड़ा के मांडल थाना क्षेत्र के कोठारी नदी क्षेत्र में अवैध हथकड़ शराब निर्माण के अड्डे पर जोरदार दबिश दी। दो जलती भट्टियां पकड़ी गईं, 1200 लीटर वॉश नष्ट और 35 लीटर हथकड़ शराब जब्त की गई। यह पिछले सात दिनों में चौथी बड़ी कार्रवाई है, जिससे माफियाओं में हड़कंप मचा है।