पुलिस अधीक्षक की नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 114 लोगों के खिलाफ FIR
पिथौरागढ़ जिले में पुलिस ने नशा का खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

पिथौरागढ़। जिले में नशे के खिलाफ चलाए गए ताबड़तोड़ अभियान से अवैध नशे के सौदागरों के होश उड़ गए हैं। जिला पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के नेतृत्व में पुलिस ने नशे के सौदागरों और शराब माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। नियमों का उल्लंघन करने, नशे में हुड़दंग मचाने और होटलों व ढाबों में अवैध शराब बेचने वाले 114 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यह भी पढ़ें |
पिथौरागढ़ में नशा मुक्ति के लिए होगी सख्त कार्रवाई, किए जा रहे हैं खास इंतजाम; जानें क्या
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अभियान के तहत पुलिस ने जिले भर में नशे के सौदागरों के खिलाफ त्वरित और सख्त कार्रवाई की, जिससे नशे के सौदागरों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने कई अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया और नशे की सामग्री बरामद की, जिससे नशे का कारोबार कमजोर हुआ है।
यह भी पढ़ें |
Uttarakhand News: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में सड़क नेटवर्क विस्तार को लेकर बड़ी योजना
पुलिस की इस पहल से समाज में कानून व्यवस्था के प्रति भरोसा मजबूत हुआ है। स्थानीय जनता ने पुलिस के इस अभियान की सराहना की है और प्रशासन का आभार जताया है। पुलिस अधीक्षक रेखा यादव ने कहा, "यह अभियान अभी शुरुआत है, हम नशे के खिलाफ अपनी लड़ाई जारी रखेंगे ताकि पिथौरागढ़ को नशा मुक्त बनाया जा सके और लोगों को सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण मिल सके।" पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से न केवल अवैध नशे के कारोबार में कमी आई है बल्कि जनता में सुरक्षा की भावना भी आई है।