तेज़ रफ्तार का कहर: कार ने चार YUPIDA कर्मचारियों को रौंदा, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा

लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर क्षेत्र में तेज रफ्तार कार ने चार YUPIDA कर्मचारियों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने वाहन जब्त कर चालक की खोज शुरू कर दी है। हादसे ने इलाके में कोहराम मचा दिया और टोल प्लाजा पर लंबा जाम लग गया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 27 September 2025, 1:19 PM IST
google-preferred

Unnao: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर शनिवार की रात बेहटा मुजावर क्षेत्र में मीलस्टोन 257.500 से 258 के बीच एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। चार YUPIDA (उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण) के कर्मचारियों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार कार ने रौंद दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि सभी चार कर्मी वहीं ढेर हो गए।

फरार चालक, जाँच की शुरुआत

हादसे के बाद वाहन चालक ने वाहन नियंत्रित ना कर पाने के कारण मौके से भागने की कोशिश की। लेकिन कुछ ही दूरी तय कर कार को वहीं खड़ी छोड़कर वह फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लिया है और सीसीटीवी फुटेज तथा गवाहों के बयानों के आधार पर चालक की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

तेज़ रफ्तार का कहर

पुलिस-प्राधिकरण मौके पर पहुँचे

घटना की सूचना मिलते ही सीओ बांगरमऊ संतोष सिंह और कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। YUPIDA अधिकारियों ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की सूचना ली और मृतकों के परिवारों से मिलकर हालत का जायज़ा लिया। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

गुरुग्राम में भीषण सड़क हादसा: पांच की मौत, पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

परिवारों पर दुख का पहाड़

हादसे के बाद मृतक कर्मचारियों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्य बीच सड़क पर गिरकर विलाप करते पाए गए। यह हादसा स्थानीय लोगों के लिए भी एक चौंकाने वाला हादसा था, क्योंकि इस एक्सप्रेसवे पर सुरक्षा और गश्त व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

Location : 
  • Unnao

Published : 
  • 27 September 2025, 1:19 PM IST