हिंदी
बरेली में प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने युवती से यौन शोषण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने केस से बचने के लिए आर्य समाज मंदिर में शादी की, फिर दहेज के लिए उत्पीड़न किया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर जांच शुरू कर दी है।
प्री-वेडिंग फोटोशूट को बनाया यौन शोषण का जाल
Bareilly: जिले के कैंट थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ प्री-वेडिंग फोटोशूट के बहाने गंभीर अपराध का मामला सामने आया है। आरोप है कि सुभाषनगर थाना क्षेत्र के बदायूं रोड निवासी युवक ने शादी से पहले युवती को उत्तराखंड ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाए। बाद में कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए आर्य समाज मंदिर में शादी कर ली, लेकिन इसके बाद भी उसने पत्नी का अधिकार नहीं दिया और दहेज के लिए उत्पीड़न शुरू कर दिया।
पीड़िता के अनुसार उसकी शादी तीन मार्च को तय थी। युवक से पहले से बातचीत और मिलने-जुलने के दौरान उसने भरोसा जीत लिया था। शादी से पहले यादगार पलों के नाम पर युवक उसे प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए उत्तराखंड ले गया। वहीं सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। युवती का कहना है कि उसने विरोध किया, लेकिन युवक ने शादी का भरोसा दिलाकर उसे चुप करा दिया।
पीड़िता ने बताया कि 14 फरवरी को आरोपी युवक के पिता की मौत हो गई। इसके बाद युवक ने अचानक शादी से इनकार कर दिया। खुद को ठगा महसूस कर पीड़िता ने कैंट थाने में तहरीर दी और आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। मामला दर्ज होते ही आरोपी बैकफुट पर आ गया और कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए समझौते की कोशिश करने लगा।
प्रयागराज के हिस्ट्रीशीटर अफसार अहमद की गोली मारकर हत्या, जमानत पर था रिहा; पढ़ें पूरी खबर
एक अप्रैल को आरोपी ने सुभाषनगर स्थित आर्य समाज मंदिर में युवती से शादी कर ली। पीड़िता का कहना है कि शादी केवल केस से बचने के लिए की गई थी। शादी के बाद आरोपी ने उसे न तो सामाजिक रूप से स्वीकार किया और न ही पत्नी का सम्मान दिया। वह अक्सर घर से गायब रहता था और युवती को अकेला छोड़ देता था।
पीड़िता के अनुसार, जब उसने अपने अधिकारों की बात की तो आरोपी मारपीट और अभद्रता करने लगा। कई बार उसे धमकाया गया। इसी दौरान एक महिला ने फोन कर युवती को चेतावनी दी कि युवक ने सिर्फ मुकदमे से बचने के लिए शादी की है। अगर वह घर नहीं छोड़ेगी तो उसे जान से मार दिया जाएगा।
मामला यहीं नहीं रुका। युवती का आरोप है कि 20 अक्तूबर को सास, जेठ, जिठानी, ननद और ननदोई ने मिलकर उस पर 25 लाख रुपये नकद और बुलेट मोटरसाइकिल लाने का दबाव बनाया। जब युवती ने असमर्थता जताई तो सभी ने मिलकर उसे एक कमरे में बंद कर पीटा। आरोप है कि इस दौरान उसका गला दबाकर जान लेने की भी कोशिश की गई।
भारत ने बांग्लादेश में झूठे आरोपों का किया खंडन, मिशन की सुरक्षा पर उठाए सवाल; पढ़ें पूरी खबर
मारपीट और उत्पीड़न के बाद 24 अक्तूबर को ससुरालियों ने युवती को घर से निकाल दिया। पीड़िता का कहना है कि उस समय उसकी जान को गंभीर खतरा था। किसी तरह वह अपने मायके पहुंची और परिजनों को पूरी घटना बताई।
पीड़िता के पिता पेशे से चिकित्सक हैं। बेटी की हालत और पूरे घटनाक्रम को जानने के बाद उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। एसएसपी के निर्देश पर कैंट थाना पुलिस ने आरोपी युवक समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न, मारपीट, जान से मारने की कोशिश और यौन शोषण सहित गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
कैंट थाना पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी आरोपों की जांच की जा रही है। पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और चिकित्सीय परीक्षण भी कराया गया है। आरोपियों की भूमिका की जांच के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।