

अयोध्या में अपराधी अब खुलेआम लोगों को निशाना बना रहे हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट
यात्री से लुटेरों ने 8 हजार कैश और ATM कार्ड लूटा
अयोध्या: जिले में एक सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है, जहां कार सवार लुटेरों ने एक बैंककर्मी से 8 हजार रुपये और उसका ATM कार्ड लूट लिया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह घटना थाना पूराकलंदर क्षेत्र के रोडवेज वर्कशॉप के पास घटी, जहां लुटेरों ने बैंककर्मी को अपनी कार में बैठाकर उसे लूट लिया और फिर उसे कार से उतारकर फरार हो गए।
पीड़ित बैंककर्मी राम अचल का बयान
पीड़ित बैंककर्मी राम अचल ने बताया कि वह नाका से प्रतापगढ़ जा रहे थे। रास्ते में उन्हें कार में बैठाने के लिए कुछ लुटेरों ने इशारा किया। राम अचल के अनुसार, वह सोचते हुए कार में बैठ गए, लेकिन कुछ देर बाद लुटेरों ने उनका सामान लूट लिया और उन्हें सरेराह रोडवेज वर्कशॉप के पास उतार दिया। लुटेरों ने उनके पास मौजूद 8 हजार रुपये और ATM कार्ड लूटकर मौके से फरार हो गए।
घटना स्थल पर पुलिस की तफ्तीश
इस घटना के बाद, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना पूराकलंदर के पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच की। हालांकि, अभी तक लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू कर दी है और लुटेरों की पहचान के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं।
पुलिस को दी सूचना
पीड़ित बैंककर्मी राम अचल सोहावल का निवासी है और वह बैंक में कार्यरत है। उनका कहना है कि लूट के बाद वह काफी घबराए हुए थे, लेकिन किसी तरह अपनी स्थिति को संभालते हुए पुलिस को सूचना दी। इस लूट की घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है। स्थानीय लोग इस तरह की वारदातों को लेकर चिंतित हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहे हैं। पुलिस प्रशासन ने लोगों को चेतावनी दी है कि वे अजनबियों से कार में बैठने से बचें और अपनी सुरक्षा को लेकर सतर्क रहें।