

रायबरेली जनपद में बीते 24 घंटे के अंदर हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत और कई लोग घायल हो गए। पूरी खबर के लिए पढिये डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट
रायबरेली: उत्तर प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर रोज एक नए सड़क हादसे की खबर सुनने को मिलती है, जो अंदर तक झकझोर के रख देती है। ऐसे में रायबरेली जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुए सड़क हादसों में एक बुजुर्ग की मौत और कई लोग घायल हो गए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पहला हादसा रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र खैराहनी स्थित पेट्रोल पंप के पास देर रात को हुआ। जहां एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो कारो में जोरदार टक्कर हो गई। बताते चलें कि घटनास्थल पर पेट्रोल पंप से अचानक एक ट्रक सड़क की तरफ आ रहा था। जिसे देख अनियंत्रित हुई दो कार आपस में टकरा गई।
इस हादसे में दोनो कारों के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया गया, जहां पर एक की हालत ज्यादा नाजुक देख जिला अस्पताल के लिये रेफर किया गया है।
दूसरा सड़क हादसा
वहीं दूसरा हादसा डीह थाना क्षेत्र के सुंदरगंज चौराहे पर कल हुआ था। जब गंगा स्नान से लौट रहे 58 वर्षीय शिव प्रकाश तिवारी की बाइक डंपर से टकरा गई। तो वह गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसके बाद शिव प्रकाश को तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया।
सीएचसी में शिव प्रकाश की हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें रायबरेली जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक खुरहटी गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मामले की जानकारी लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
तीसरा सड़क हादसा
वहीं तीसरा सड़क हादसा आज रविवार दोपहर को हुआ, जहां मामा-भांजा घायल हो गए। यह हादसा तब हुआ जब कुआंडीह प्रयागराज निवासी देसराज सिंह (55) अपने भांजे अनिकेत सिंह के साथ बाइक पर परसीपुर पतौना स्थित बहनोई के घर जा रहे थे। ऊंचाहार क्षेत्र के गौरा प्राथमिक विद्यालय के सामने मोड़ पर उनकी बाइक की टक्कर एक मैजिक से हो गई। हादसे में दोनों घायल हो गए। राहगीरों और ग्रामीणों ने घायलों को सीएचसी रोहनिया पहुंचाया।
ऊंचाहार क्षेत्र में अन्य सड़क हादसा
ऊंचाहार में ही शनिवार रात एक अन्य दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। शहर के मुख्य चौराहे के पास आवारा कुत्तों के झुंड से बचने के प्रयास में एक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। कस्बे के निवासी अनीस (50) अपनी दो बेटियों सुरैया, सल्फिया (17) और पोती अमैरा नूर (10) के साथ रात करीब 11:30 बजे बस स्टॉप स्थित अपने भाई रईस के घर से लौट रहे थे।
लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर चौराहे के निकट अचानक आवारा कुत्तों का झुंड सामने आ गया। बारिश के कारण सड़क फिसलन भरी थी। कुत्तों से बचने के लिए अनीस ने अचानक ब्रेक लगाया, जिससे बाइक फिसलकर गिर गई। हादसे में अनीस, सल्फिया और अमैरा नूर घायल हो गए। जिनका उपचार अस्पताल में किया गया।