हिंदी
राजस्थान के सीकर जनपद में मंगलवार देर रात भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आयी है। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीखपुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। हादसे में जनहानि हुई है।
सीकर में स्लीपर बस और ट्रक की भीषण टक्कर
सीकर: जनपद के फतेहपुर में मंगलवार रात को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जयपुर-बीकानेर हाई-वे पर एक स्लीपर बस और ट्रक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई जिससे 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 18 लोग घायल हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। 7 गंभीर घायलों को सीकर रेफर किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हादसा जयपुर–बीकानेर नेशनल हाई-वे पर रात करीब 10:40 बजे फतेहपुर के पास हुआ है। हादसे में मरने वालों की अभी पहचान नहीं हुई। चश्मीदीदों ने बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों वाहन आगे से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
जानकारी के अनुसार स्लीपर बस बीकानेर से जयपुर की ओर जा रही थी, जबकि ट्रक जयपुर की ओर से बीकानेर की तरफ आ रहा था। इसी दौरान दोनों वाहनों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया।
राहगीरों और ग्रामीणों ने पुलिस व एंबुलेंस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कराया। मौके पर पहुंची पुलिस ने गैस कटर की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को सीकर और आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की कई टीमें गंभीर रूप से घायलों का उपचार कर रही हैं।
हादसे में घायल अधिकांश यात्री गुजरात के रहने वाले बताए जा रहे हैं। सभी वैष्णोदेवी से दर्शन कर लौट रहे थे और रास्ते में खाटू श्यामजी के दर्शन के लिए बस से सीकर की ओर बढ़ रहे थे।
पुलिस ने बताया कि मृतकों के शव को फतेहपुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया हैं। वहीं इस दुर्घटना में 18 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तुरंत फतेहपुर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद 18 में से 7 गंभीर घायलों को बेहतर इलाज के लिए सीकर रेफर किया गया है। अन्य घायलों का उपचार फतेहपुर अस्पताल में जारी है।
पुलिस के मुताबिक हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात को सुचारु कराया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है।