हिंदी
भीलवाड़ा के इंद्रा मार्केट में अतिक्रमण और प्रशासनिक लापरवाही से नाराज़ व्यापारी अब खुलकर विरोध पर उतर आए हैं। पुराने कपड़े बेचने वालों की दादागिरी और दुकानों के सामने कब्जे से तंग व्यापारी सोमवार को रैली निकालते हुए आयुक्त कार्यालय पहुंचे। व्यापारियों ने दफ्तर के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रशासन के खिलाफ चेतावनी दी।
Bhilwara: भीलवाड़ा के इंद्रा मार्केट स्टेशन रोड पर लंबे समय से बढ़ते अतिक्रमण और पुराने कपड़े बेचने वालों की दबंगई से परेशान व्यापारी अब सड़कों पर उतर आए हैं। बार-बार की शिकायतों के बाद भी प्रशासन की खामोशी ने व्यापारियों का धैर्य तोड़ दिया। इसी आक्रोश को लेकर सोमवार दोपहर तक सभी व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और सामूहिक रूप से रैली निकालते हुए नगर निगम कार्यालय पहुंचे।
व्यापारियों की उम्मीद थी कि आयुक्त उनकी समस्या सुनेंगे, लेकिन आयुक्त के अनुपस्थित रहने से उनका गुस्सा और बढ़ गया। विरोध स्वरूप व्यापारियों ने आयुक्त कार्यालय के बाहर बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ किया और प्रशासन को जगाने की कोशिश की। इंद्रा मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष गोरधन जेठानी ने स्पष्ट कहा कि चेतावनियों का दौर खत्म हो चुका है, अब सिर्फ समाधान चाहिए। व्यापारियों का आरोप है कि पुराने कपड़े बेचने वाले रोजाना दुकानों के सामने सड़क घेर लेते हैं, जिससे ग्राहकों का रास्ता बंद हो जाता है। विरोध करने पर वे दादागिरी दिखाते हैं और बाजार का माहौल बिगाड़ते हैं। व्यापारी संगठन ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन को बड़े स्तर पर तेज किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।