हिंदी
भीलवाड़ा जिले में आबकारी विभाग ने अवैध हथकड़ शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कुंवाड़ा खान क्षेत्र में की गई दबिश के दौरान 55 लीटर हथकड़ शराब, एक मोटरसाइकिल जब्त की गई।
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
Bhilwara: जिले में अवैध हथकड़ शराब के कारोबार पर नकेल कसने के लिए आबकारी विभाग ने एक बार फिर सख्त रुख अपनाया है। जिला आबकारी अधिकारी के निर्देश पर कुंवाड़ा खान क्षेत्र में की गई बड़ी कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मच गया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, इस अभियान का नेतृत्व प्रहराधिकारी धोलाराम विश्नोई ने किया, जिनके साथ सीआई मुकेश वैष्णव और आबकारी विभाग का जाब्ता पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा।
जानकारी के अनुसार, आबकारी विभाग को लंबे समय से कुंवाड़ा खान इलाके में अवैध हथकड़ शराब के निर्माण और परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं। इन सूचनाओं के आधार पर विभाग ने योजनाबद्ध तरीके से दबिश देने की रणनीति बनाई। मंगलवार को टीम ने अचानक क्षेत्र में छापा मारा, जिससे अवैध कारोबार में लिप्त लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
दबिश के दौरान कुंवाड़ा खान निवासी रामधन सांसी पुत्र अर्जुन सांसी (27) को अवैध हथकड़ शराब के परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के पास से 55 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की गई, जिसे परिवहन के लिए इस्तेमाल की जा रही एक मोटरसाइकिल के साथ जब्त कर लिया गया। आबकारी अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कार्रवाई के दौरान कुछ अन्य आरोपी मौके से भागने में सफल हो गए। टीम को देखकर शराब निर्माण में लगी भट्टियों को तोड़कर आरोपी फरार हो गए। मौके पर जांच करने पर भारी मात्रा में शराब निर्माण के लिए तैयार की गई वॉश मिली। आबकारी विभाग की टीम ने करीब 2400 लीटर वॉश को मौके पर ही नष्ट कर दिया, जिससे अवैध शराब के पूरे नेटवर्क को बड़ा झटका लगा है।
लोकसभा में VB-G RAM G बिल पर घमासान: रोजगार गारंटी पर राजनीति हुई तेज, सरकार बनाम विपक्ष आमने-सामने
इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में अवैध शराब कारोबारियों में दहशत का माहौल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से इस इलाके में हथकड़ शराब का अवैध कारोबार चल रहा था, जिससे सामाजिक और स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बढ़ रही थीं। आबकारी विभाग की इस सख्त कार्रवाई से आम जनता ने राहत की सांस ली है।