हिंदी
पंजाब के मोहाली के सोहाना इलाके में सोमवार को उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक प्राइवेट कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान अज्ञात हमलावरों ने जमकर गोलियां बरसाई। फायरिंग के बाद टूर्नामेंट खेलने आए खिलाड़ियों में भगदड़ मच गई।
मोहाली में कबड्डी मैच के दौरान फायरिंग
Mohali: पंजाब में मोहाली के सोहाना में सोमवार को कबड्डी का मैदान गोलियां की आवाज से गूंज गया। कबड्डी मैच के बीच में बदमाशों ने फायरिंग कर दी। इसमें कबड्डी टूर्नामेंट को प्रमोट कर रहे खिलाड़ी राणा बलाचौरिया के सिर में गोली लगी। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए। हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है।
यह वारदात सेक्टर-82 के मैदान में हुई। यहां कबड्डी मैच चल रहा था। फायरिंग के बाद टूर्नामेंट खेलने आए खिलाड़ियों में भगदड़ मच गई। फोर्टिस अस्पताल ने बयान जारी कर कहा- शाम 6 बजकर 5 मिनट पर कबड्डी खिलाड़ी को अस्पताल लाया गया था, लेकिन उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी।
हाल ही में हुई थी कबड्डी खिलाड़ी राणा बलाचौरिया की शादी
बताया जा रहा है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास आए थे। उन्होंने कहा कि वो उनके फैन हैं और राणा के साथ फोटो खिंचाना चाहते हैं। हमलावरों ने पहले राणा बलाचौरिया के साथ फोटो खिंचाई और फिर उन पर फायरिंग कर दी। खचाखच भरे स्टेडियम में अचानक गोलियों की आवाज से दहशत फैल गई। हमलावर र वारदात के बाद मौके से फरार हो गए।
हमले की जिम्मेदारी बंबीहा गैंग ने ली है। उसने कहा है कि इसने सिद्धू मूसेवाला के कातिलों का साथ दिया था। हमने उसकी हत्या का बदला लिया है। बंबीहा गैंग ने अपने पोस्ट में लिखा कि इसने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारे को पनाह दी और खुद लोगों का ख्याल रखा। आज हमने राणा को मारकर अपने परा मूसेवाला का बदला लिया। यह काम हमारे परा मक्खन अमृतसर और डिफाल्टर करण ने किया।
मामले की जांच करती पुलिस
आज से मैं सभी खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों से निवेदन करता हूँ कि कोई भी जगगु खोटी और हैरी टॉट की टीम में न खेले, परिणाम वही होगा। हमें कबड्डी से एलर्जी नहीं है। हम बस खोटी और हैरी टॉट की कबड्डी में किसी भी तरह की दखलअंदाजी नहीं चाहते।
जानकारी के अनुसार इस मैच में सिंगर मनकीरत औलख भी आने वाले थे, लेकिन उनके आने से करीब आधे घंटे पहले ही यह हमला हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई। इलाके में लगे कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उन्हें पहले लगा कि पटाखे चल रहे हैं। करीब 6 राउंड फायरिंग हुई। उसके बाद हमलावर भाग गए। एक घायल हुआ है, जिसे अस्पताल ले जाया गया।गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और वेदवान स्पोर्ट्स क्लब सोहाना की तरफ से यह कबड्डी कप करवाया जा रहा था। यह मैच लाइव चल रहा था। इसलिए, गोलियों की आवाज वहां के कैमरे में कैद हुई।
मोहाली के SSP हरमनदीप सिंह हंस ने कहा कि सिर्फ प्रमोटर को ही गोली लगी। लोगों ने पीछा किया तो बदमाशों ने 2-3 राउंड फायरिंग की। अभी रंजिश की वजह सामने नहीं आई है। इसमें गैंगस्टर की इन्वॉल्वमेंट को लेकर भी जांच की जा रही है।
हत्या के बाद घटनास्थल पर एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स, CIA की टीमें और मोहाली पुलिस की टीमें जांच में जुट रहीं। पुलिस सोहाना के आसपास के एरिया में सीसीटीवी कैमरे चेक कर रही है। पुलिस की साइबर सेल इंटरनेट पर डाली गई पोस्ट के जरिए आईपी एड्रेस ट्रेस करने के प्रयास में है।
राणा बलाचौरिया का पूरा नाम कंवर दिग्विजय सिंह है। वह कबड्डी प्लेयर होने के साथ-साथ एक्टिंग भी करते थे। एक साल से वह कबड्डी टीमों के प्रमोटर बने थे। वह सोहाना के कबड्डी कप में दो टीमें लेकर आए थे। मूलरूप से वह बलाचौर का रहने वाले थे, लेकिन कुछ समय से मोहाली में ही रह रहे थे। राणा बलाचौरिया की शादी 10 दिन पहले ही हुई थी। बताया जा रहा है कि हमलावर सेल्फी लेने के बहाने खिलाड़ी के पास आए थे। इसी दौरान फायरिंग कर दी।
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इस हत्या के लिए 'आप' सरकार को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि मोहाली टूर्नामेंट के दौरान कबड्डी प्लेयर और प्रमोटर की हत्या पंजाब में लॉ एंड ऑर्डर के पूरी तरह फेल होने का सबूत है।उन्होंने आरोप लगाया कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे पब्लिक इवेंट में गोलियां चला रहे हैं।