Kanpur Dehat News: बिना फायर एनओसी के चल रहे ओयो होटल, कार्रवाई से बच रहे अधिकारी

जिले में कई ओयो होटल बिना एनओसी के चल रहें है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 18 May 2025, 4:49 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: जिले के रसूलाबाद, झींझक, मंगलपुर और डेरापुर क्षेत्र में कई ओयो होटल्स बिना फायर एनओसी और अन्य सुरक्षा मानकों के संचालित हो रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, यह होटल्स प्रशासनिक लापरवाही की मिसाल पेश कर रहे हैं, क्योंकि इनमें से अधिकांश के पास फायर एनओसी नहीं है, जो कि होटल संचालन के लिए अनिवार्य होता है। इस बारे में फायर सर्विस विभाग ने भी जानकारी दी थी लेकिन अब तक इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।

फायर सर्विस विभाग का खुलासा

आपको बता दें कि, डेरापुर सर्किल के फायर सर्विस प्रभारी ने बताया कि जनपद के कई ओयो होटल्स में फायर एनओसी नहीं है, जिसके लिए होटल संचालकों को पहले नोटिस भी जारी किए गए थे, लेकिन इन नोटिसों का कोई प्रभाव नहीं पड़ा। अधिकारियों ने इस मामले को लेकर कड़ी कार्रवाई की बजाय चुप्पी साध रखी है, जिससे इस गंभीर लापरवाही पर सवाल उठने लगे हैं।

प्रशासन की लापरवाही उजागर

फायर एनओसी के बिना इन ओयो होटल्स का संचालित होना प्रशासनिक लापरवाही का प्रतीक बन गया है। विभाग की जानकारी में होने के बावजूद, अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। जब मीडिया ने इस मामले को उठाया तब अधिकारी हरकत में आए और जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन किया। इस टीम में सीएफओ, डेरापुर एसडीएम और सीओ डेरापुर को शामिल किया गया, लेकिन एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद इस मामले की जांच कागजों तक सीमित रही।

जमीनी स्तर पर कार्रवाई की कमी

जिले के अधिकारियों ने केवल जांच के आश्वासन दिए हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर किसी भी होटल के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। हालांकि कुछ होटल संचालकों ने प्रशासन की कार्रवाई से बचने के लिए अपने होटल्स को बंद कर दिया या ताले डाल दिए फिर भी कई होटल बिना किसी रोक-टोक के धड़ल्ले से चल रहे हैं। इन ओयो होटल्स में सुरक्षा मानकों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है और यह क्षेत्र में किसी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है।

Location : 

Published :