Barabanki News: नेत्रहीन युवती के साथ पड़ोसी ने किया दुष्कर्म, पड़ोसियों ने शोर सुनकर की मदद, पढ़ें पूरी खबर

नेत्रहीन युवती के साथ पड़ोसी 16 वर्षीय किशोर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 8 June 2025, 2:15 PM IST
google-preferred

बाराबंकी: जिले के फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार की शाम एक हैरान कर देने वाली घटना हुई। 20 वर्षीय नेत्रहीन युवती के साथ पड़ोसी 16 वर्षीय किशोर ने घर में घुसकर दुष्कर्म किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार को इस घटना का पता चलने के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। रविवार सुबह आरोपी किशोर को पकड़कर बाल अपचारी के रूप में संरक्षण में लिया गया है।

पिता की तहरीर और घटना का आरोप

युवती के पिता ने पुलिस को तहरीर दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि घर के सभी सदस्य बाहर गए हुए थे। इस दौरान किशोर घर में घुस आया और बेटी के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब किशोरी ने उसका विरोध किया और शोर मचाने लगी तो आरोपी ने उसे बंधक बनाकर दुष्कर्म किया। उसकी नेत्रहीनता के कारण युवती खुद अपने बचाव में असमर्थ थी।

पड़ोसियों ने शोर सुनकर मौके पर पहुंचा मदद

शोरगुल सुनकर आसपास के पड़ोसी मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटना का वीडियो या जानकारी प्राप्त कर तुरंत परिजनों को सूचित किया। जब परिजन मौके पर पहुंचे तो उन्होंने आरोपी किशोर को पकड़ लिया। यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बन गई है।

पुलिस की कार्रवाई और युवती का मेडिकल परीक्षण

फतेहपुर कोतवाली के प्रभारी डीके सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी किशोर को संरक्षण में लेकर पूछताछ शुरू कर दी गई है। साथ ही, युवती को मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है ताकि तथ्यों का पता चल सके।

बाल अधिकारों और सुरक्षा की चिंता

यह घटना बाल अधिकारों और उनकी सुरक्षा की ओर एक गंभीर संकेत है। किशोर उम्र में ही अपराध में लिप्त युवक को त्वरित कार्रवाई कर संरक्षण में लिया गया है, लेकिन इस तरह की घटनाएं समाज में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंता पैदा करती हैं। ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए समाज में जागरूकता और सख्त कानून का होना जरूरी है। बाल अपराधों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई और पीड़ितों की सुरक्षा आवश्यक है।

Location : 

Published :