बुलंदशहर में दरोगा की मां का मर्डर, हत्या के बाद किया यह कांड

जिले में एक बड़ी वारदात हुई है। एक महिला की हत्या कर दी गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 April 2025, 10:13 AM IST
google-preferred

बुलंदशहर: थाना पहासू क्षेत्र के गांव साबितगढ़ में 85 वर्षीय कमलेश देवी की हत्या की घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। मृतका दिल्ली पुलिस में दरोगा के पद पर तैनात सुनील भारद्वाज की मां थीं।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, जब कमलेश देवी अपने घर में अकेली थीं, तब अज्ञात हमलावरों ने घर में घुसकर लूटपाट की और फिर धारदार हथियार से उनका गला रेतकर हत्या कर दी। हत्या के बाद से हत्यारे फरार हो गए हैं। घर से इन्वर्टर और मृतका के कानों के कुंडल गायब मिले हैं। जो इस वारदात को लूट के इरादे से अंजाम देने का संकेत देते हैं।

घर का दरवाजा टूटा हुआ मिला

परिजनों ने जब महिला का संपर्क बार-बार स्विच ऑफ पाया तो शक के आधार पर वे गांव पहुंचे। उन्होंने देखा कि घर का दरवाजा टूटा हुआ था और अंदर कमलेश देवी की लाश लहूलुहान अवस्था में पड़ी थी। यह दृश्य देखकर परिवार के लोग सकते में आ गए।

पुलिस जांच में जुटी

घटना की सूचना मिलते ही बुलंदशहर पुलिस, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच शुरू कर दी। मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा चुका है।

पुलिस का बयान

बुलंदशहर के एसपी देहात डॉ. तेजवीर सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की सभी एंगल से जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि चार विशेष टीमें बनाई गई हैं, जो जल्द ही हत्यारोपी को गिरफ्तार करने के लिए काम करेंगी।

Location :