मैनपुरी में किशोर की हत्या: आपसी रंजिश के कारण हुई हत्या, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ा

मैनपुरी में 17 वर्षीय किशोर की हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है, और आरोपी किशोर की गर्दन काटकर उसे मारने के बाद फरार हो गए थे। पुलिस ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए तीनों को गिरफ्तार कर लिया।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 30 November 2025, 1:59 PM IST
google-preferred

Mainpuri: मैनपुरी के दन्नाहार थाना क्षेत्र में एक 17 वर्षीय किशोर की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। हत्या का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी ने किशोर की गला रेतकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहराई से जांच जारी है।

पुलिस का तेजी से एक्शन

28 नवंबर को मैनपुरी जिले के दन्नाहार थाना क्षेत्र में जंगल के एक सुनसान इलाके में एक 17 वर्षीय किशोर का शव पाया गया था। शव की स्थिति से यह साफ था कि किशोर की हत्या अत्यधिक बेरहमी से की गई थी। उसकी गर्दन को रेतकर उसे मार डाला गया था। मामले की जानकारी मिलते ही मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लिया और आरोपी की तलाश के लिए चार पुलिस टीमें गठित की।

मैनपुरी में सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत

हत्या का कारण

जांच के दौरान यह सामने आया कि किशोर की हत्या आपसी रंजिश के चलते की गई थी। किशोर का नाम सुभाष था, जो गांव के ही कुछ लोगों से विवाद में था। हत्या की योजना पहले से बनाई गई थी और इसके लिए तीन आरोपियों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने इन आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी और आखिरकार तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों में संकित, शिवम उर्फ शिम्मा और विनेश शामिल हैं, जो सभी दन्नाहार थाना क्षेत्र के निवासी हैं।

आरोपियों की गिरफ्तारी

स्कूल की लापरवाही या साज़िश? मैनपुरी में छात्र की संदिग्ध मौत पर सवाल, पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने विशेष सूचना पर कार्रवाई करते हुए रेलवे स्टेशन के पास स्थित खंडहर में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने मौके पर घेराबंदी की और आरोपियों को पकड़ लिया। गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को एक 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुए। हत्या में प्रयुक्त कुहाड़ी पहले ही बरामद की जा चुकी थी। पुलिस के अनुसार, आरोपी घटना को अंजाम देने के बाद लगातार ठिकाने बदल रहे थे, जिससे उनकी गिरफ्तारी में समय लग रहा था।

Location : 
  • Mainpuri

Published : 
  • 30 November 2025, 1:59 PM IST