Mirzapur: बिजली विभाग की लापरवाही से हुआ हादसा, मासूम की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

मिर्जापुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, खराब सुरक्षा के कारण बिजली के पोल में करंट लगने से मौसूम की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

Post Published By: सौम्या सिंह
Updated : 20 July 2025, 12:44 PM IST
google-preferred

Mirzapur: मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र के मवई कला गांव में रविवार सुबह करंट की चपेट में आने से नौ वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बच्चे की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक और कोहराम मच गया है। परिवार और गांव वाले गमगीन हैं, जबकि बिजली विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठने लगे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, सुंदरम, जो मवई कला प्राथमिक विद्यालय में कक्षा तीन का छात्र था, रविवार सुबह घर से निकला था। वह सामान लेने चौराहे पर स्थित दुकान गया था। वापसी के दौरान, घर से लगभग 200 मीटर दूर लगे बिजली के पोल में लगे स्टे (तारों को स्थिर करने वाली लोहे की छड़) में करंट प्रवाहित हो रहा था। सुंदरम अनजाने में इस करंट की चपेट में आ गया। जब आसपास के लोग उसे गिरा हुआ देखा, तो वे तत्काल उसकी मदद को पहुंचे।

करंट से मासूम की दर्दनाक मौत

गांव के सूर्यमनि और वीरेंद्र सिंह, जो बाइक से गुजर रहे थे, ने सुंदरम को जमीन पर बेहोश पड़े पाया। उन्होंने बांस की मदद से उसे बिजली के तारों से दूर हटाया और तुरंत परिजनों को सूचना दी। परिवार के सदस्यों ने तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तक सुंदरम को पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटनास्थल पर ही सुंदरम की तड़प-तड़प कर मौत हो गई थी।

Electricity accident

प्रतीकात्मक छवि (फाटो सोर्स- इंटरनेट)

सुंदरम दो भाई और एक बहन में सबसे छोटा था। उसकी माँ रन्नो देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। परिवार में गम का माहौल है, क्योंकि वे अपने प्यारे बेटे को खो बैठे हैं। परिजन और ग्रामीण बिजली विभाग की लापरवाही पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। उनका कहना है कि यदि स्टे के तारों को सुरक्षित नहीं किया गया होता, तो यह दर्दनाक घटना नहीं होती।

पुलिस और स्थानीय अधिकारियों ने मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया है। थानाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है और आगे की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि बिजली विभाग को बच्चों और आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जरूरी कदम उठाने चाहिए।

बिजली विभाग की लापरवाही से हुई मौत

बिजली विभाग के एसडीओ को भी स्थानीय लोगों ने स्टे के तारों को सुरक्षित बनाने की मांग की है ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना दोबारा न हो। इस बीच, पुलिस ने बिजली विभाग के अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है और हादसे की वजहों की जांच जारी है।

Location :