

नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी टोला ब्रह्मस्थान में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा पक्की सड़क पर पैचिगं का कार्य कराया जा रहा है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
पक्की सड़क पर चल रहा पैचिगं का कार्य
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज में नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी टोला ब्रह्मस्थान में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा 600 मीटर का पक्की सड़क पर पैचिगं का कार्य कराया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, सड़क पर पैचिंग कार्य में मानक की अनदेखी की जा रही है। ग्रामीणों ने पैचिंग कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया है।
डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, नौतनवां तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेखुआनी टोला ब्रह्मस्थान में बीते कई वर्षों रोड की स्थिति बेहद खराब हो गई थी। रोड पर जगह-जगह गड्ढे हो गए थे जो राहगीरों व स्कूली बच्चों के लिए बड़ा मुश्किल हो गया था। ऐसे में ग्रामीणों द्वारा अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से शिकायत के बाद रोड का पैचिंग कार्य शुरू हुआ जहां विभागीय उदासीनता के कारण पैचिंग कार्य भी मानक के अनुरूप किए जाने लगा। जहां शुक्रवार को ग्रामीण रोड पर उतर गए और इसका विरोध करते हुए आपत्ति जताई।
ग्रामीणों ने अनियमितता का लगाया आरोप
गौरतलब है कि पैचिंग कार्य को लेकर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि विभाग द्वारा मानक की अनदेखी करते हुए पैचिंग कार्य करवाया जा रहा है जहां सड़क पर धूल की साफ-सफाई किये बिना ही तारकोल गिराकर कार्य करवाया जा रहा है। ग्रामीण बलवंत सिंह, राजू, रमाकांत, अनिल, सुनील, जितेन्द्र और जयप्रकाश समेत कई लोगों ने अनियमितता का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और विभाग से इसकी जांच करवाकर मानक के अनुरूप कार्य करवाने की मांग की है।
मामले को लेकर क्या बोले जेई
वहीं इस संबंध में पीMaharajganjडब्ल्यूडी विभाग के जेई राहुल प्रसाद जिज्ञासु ने डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि जांच किया जाएगा अगर सड़क के पैचिंग कार्य में अनियमितता मिली तो सम्बंधित के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
उपनिबंधक कार्यालय नौतनवा में व्याप्त भ्रष्टाचार
बता दें कि महराजगंज में इसके अलावा एक और मामला गरमाया हुआ है। उपनिबंधक कार्यालय नौतनवा में व्याप्त भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर चर्चा तेज है। जहां एक अधिवक्ता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत पर सहायक महानिरीक्षक निबंधन, आलोक शुक्ला ने सख्त रुख अपनाते हुए उपनिबंधक नौतनवा संदीप गौड से तत्काल स्पष्टीकरण मांगा है। इसके साथ ही उन्होंने इंडेक्स रजिस्टर की जांच के लिए उसे प्रस्तुत करने का निर्देश भी दिया गया है। दरअसल, एक अधिवक्ता ने दिनांक 17 अप्रैल 2025 को उपजिलाधिकारी नौतनवा, नवीन कुमार को एक शिकायती पत्र सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने उपनिबंधक पर भ्रष्टाचार में लिप्त होने के गंभीर आरोप लगाए थे। अधिवक्ता का आरोप है कि निबंधन से जुड़ी प्रक्रियाओं में पारदर्शिता का अभाव है और आम नागरिकों को अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।