Maharajganj News: नौतनवा में धर्मशाला निर्माण पर भू-माफियाओं की दबंगई, मद्धेशिया समाज ने DM से लगाई गुहार
नौतनवां तहसील क्षेत्र में मद्धेशिया वैश्य सेवा समिति की बैनामाशुदा भूमि पर धर्मशाला निर्माण कार्य को भू-माफियाओं ने बलपूर्वक रोक दिया। मारपीट, पत्थरबाजी और जान से मारने की धमकी तक दिए जाने के बाद समिति ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर अवैध कब्जे से भूमि मुक्त कराने और धर्मशाला निर्माण की मांग की है।