हिंदी
क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर एक महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने पांच व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है। घटना के बाद गांव में तनाव और पीड़ित परिवार में दहशत का माहौल है।
कोल्हुई थाना
Maharajganj: जिले के कोल्हुई थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद के चलते एक महिला से अभद्रता और मारपीट का गंभीर मामला सामने आया है। घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब बनरसिहा कला गांव में विवाद इतना बढ़ गया कि गांव के ही पांच लोगों ने लाठी-डंडों से महिला की पिटाई कर दी। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्षेत्र के बनरसिहा कला गांव में पिछले कई महीनों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार को यह विवाद अचानक भड़क उठा और समसुद्दीन सहित पांच लोगों ने महिला को अकेले पाकर उसके साथ अभद्रता शुरू कर दी। आरोप है कि महिला को पहले गाली-गलौज कर डराया-धमकाया गया, इसके बाद उस पर हमला कर दिया गया।
पीड़ित महिला के पति मुमताज ने घटना के तुरंत बाद कोल्हुई थाने में पहुंचकर लिखित तहरीर दी। तहरीर में उन्होंने आरोप लगाया कि उनके परिवार को काफी समय से आरोपी धमका रहे थे और जमीन को लेकर दबाव बना रहे थे। मुमताज ने बताया कि इस बार आरोपियों ने मर्यादा की सारी सीमाएं पार कर दीं और उनकी पत्नी पर जानलेवा हमला कर दिया। उन्होंने पुलिस से सख्त कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है।
कोल्हुई थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला के पति की तहरीर पर मारपीट, धमकी और संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने बताया कि आरोप गंभीर हैं। जांच शुरू कर दी गई है, दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
Maharajganj: डाइनामाइट न्यूज की खबर का बड़ा असर, बंद पड़े उच्च प्राथमिक विद्यालय में पढाई शुरू
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि जमीन को लेकर कई बार छोटी-मोटी कहा-सुनी होती रही है, लेकिन महिला पर हाथ उठाना शर्मनाक और निंदनीय है। महिला समूहों ने भी इस घटना की निंदा की है और प्रशासन से महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।