

टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी पिता को कोर्ट में पेश किया, जहां से कोर्ट ने आरोपी दीपक यादव को कुल 24 घंटे की पुलिस रिमांड में भेजा है। इस रिमांड में करीब 7 मुख्य सवाल पूछे जाएंगे, जिनको डाइनामाइट न्यूज़ की टीम आपके सामने प्रकाशित कर रही हैं।
राधिका यादव और उनके पिता दीपक यादव (पुलिस कस्टडी में)
Gurugram News: गुरुग्राम में राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की गोली मारकर हत्या करने के मामले में गिरफ्तार किए गए उनके पिता दीपक यादव को कोर्ट ने एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार दोपहर को आरोपी को 25 नंबर कोर्ट में पेश किया गया। सबूत जुटाने और विस्तृत पूछताछ के लिए रिमांड मांगी थी। हालांकि, कोर्ट ने सिर्फ एक दिन की रिमांड की मंजूरी दी है।
खाना बनाते वक्त पीछे से मारी गई थी गोली
गुरुवार को घटी इस सनसनीखेज घटना ने पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस जांच में पता चला है कि 25 वर्षीय राधिका यादव सुशांत लोक फेज-2 स्थित अपने दोमंजिला मकान में खाना बना रही थी, तभी उनके पिता ने पीछे से गोली मार दी। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने .32 बोर की लाइसेंसी पिस्तौल का इस्तेमाल किया और पांच से अधिक गोलियां चलाई। जिससे राधिका की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद पुलिस ने आरोपी पिता को मौके से गिरफ्तार कर लिया।
मूलरूप से वजीराबाद गांव का रहने वाला है परिवार
राधिका यादव का परिवार मूल रूप से वजीराबाद गांव का रहने वाला है। पिछले कुछ वर्षों से गुरुग्राम के सेक्टर-57 के सुशांत लोक फेज-2 में रह रहा था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपक यादव द्वारा प्रयोग की गई पिस्तौल लाइसेंसी थी और इसे कब्जे में ले लिया गया है। अब फोरेंसिक टीम इस हथियार की जांच कर रही है।
पुलिस जुटा रही है हत्या के पीछे की असल वजह
मामले में अब तक जो जानकारी सामने आई है। उसके अनुसार दीपक यादव ने शुरुआती पूछताछ में समाज के तानों और पारिवारिक तनाव को हत्या का कारण बताया है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि वह हत्या के पीछे की असली वजह की तह तक जाने के लिए पूछताछ कर रही है। राधिका के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे पुराने वीडियो और पारिवारिक संबंधों के तनाव को भी जांच के दायरे में लाया गया है।
पुलिस रिमांड के दौरान इन सवालों को पूछेगी