

नेशनल लेवल की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की हत्या उनके ही पिता ने कर दी। अब सवाल है कि आखिर क्यों अपनी लाड़ली की बाप ने जान ले ली। मामला में अब नया ट्विस्ट आ गया। एक वीडियो वायरल के बाद जांच का एंगल बदल गया है।
टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव हत्याकांड
Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-57 की एक शांत गली में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब राष्ट्रीय स्तर की टेनिस खिलाड़ी राधिका यादव की उन्हीं के पिता द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना ने न सिर्फ इलाके के लोगों को स्तब्ध कर दिया, बल्कि पूरे राज्य और खेल जगत में शोक के साथ हैरानी की लहर दौड़ गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, राधिका के पिता ने उन पर तीन गोलियां दागीं, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। शुरूआती पूछताछ में पिता द्वारा यह दावा किया गया कि समाज के तानों और मानसिक तनाव के कारण उन्होंने यह खौफनाक कदम उठाया। लेकिन क्या यही पूरी सच्चाई है? यह सवाल अब सोशल मीडिया पर भी तेजी से उठ रहा है, खासकर तब जब इस केस में एक वायरल वीडियो ने नया मोड़ ला दिया है।
क्या वायरल वीडियो बनी हत्या की वजह
घटना के बाद सोशल मीडिया पर राधिका यादव और म्यूजिशियन इनामुल के साथ बना एक-एक साल पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक लव स्टोरी को दिखाया गया है, जिसे जीशान अहमद ने प्रोड्यूस किया था और यह इनाम के यूट्यूब चैनल पर जून 2023 में अपलोड किया गया था। अब सवाल यह उठ रहे हैं कि क्या यह वीडियो ही राधिका की हत्या की असली वजह बना? क्या परिवार को राधिका के इस वीडियो से आपत्ति थी? फिलहाल पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है।
गली में फैली खामोशी, लोग हैरान
सेक्टर-57 की जिस गली में यह दर्दनाक वारदात हुई, वहां के स्थानीय लोगों को तब तक इसकी जानकारी नहीं थी जब तक पुलिस की गाड़ियों के सायरन नहीं गूंजे। पुलिस पहुंचने के बाद जब घटना का खुलासा हुआ तो पड़ोसियों को यकीन करना मुश्किल हो गया। स्थानीय निवासी बताते हैं कि राधिका और उनके परिवार के लोग सामान्य और सभ्य स्वभाव के थे। राधिका जब कभी गली से गुजरती थीं तो मुस्कान के साथ लोगों का अभिवादन करती थी। हालांकि, मोहल्ले के लोगों का उनके घर आना-जाना बहुत कम था।
गुस्सैल स्वभाव के थे पिता, छोटी बात पर भड़क जाते थे
कुछ पड़ोसियों ने यह भी बताया कि राधिका के पिता का स्वभाव गुस्सैल था। वह अक्सर छोटी-छोटी बातों पर भी भड़क जाया करते थे। बताया जाता है कि राधिका की टेनिस एकेडमी के लिए पिता ने ही सवा करोड़ रुपये की मदद की थी। राधिका ने जमीन लीज पर लेकर सेक्टर 57 में यह एकेडमी खोली थी, जिसे उन्होंने करीब डेढ़ महीने पहले शुरू किया था।
एकेडमी के बच्चों में भी शोक और चिंता का माहौल
राधिका की इस एकेडमी में लगभग 50 खिलाड़ी टेनिस सीखने आते थे। गुरुवार शाम कई खिलाड़ी उनके घर के बाहर पहुंचे और शोक प्रकट किया। एक खिलाड़ी ने बताया, "हमें यकीन नहीं हो रहा कि राधिका मैम अब हमारे बीच नहीं हैं। वो बहुत स्नेही और मेहनती थी। उन्होंने कभी अपने पारिवारिक तनाव की कोई झलक नहीं दिखाई। हम सभी स्तब्ध हैं। अब हमारी ट्रेनिंग का क्या होगा?"
पुलिस ने शुरू की बहुआयामी जांच
गुरुग्राम पुलिस इस केस को लेकर तीन प्रमुख एंगल से जांच कर रही है। पारिवारिक तनाव और सामाजिक दबाव की जांच, वायरल वीडियो और इसके प्रभाव की जांच और मनोवैज्ञानिक पहलुओं की पड़ताल को देखते हुए जांच हो रही है। फिलहाल राधिका के पिता हिरासत में हैं और उनसे गहन पूछताछ की जा रही है। परिवार के अन्य सदस्यों से भी जानकारी ली जा रही है कि घर में क्या लंबे समय से तनाव था या हाल ही में कोई बड़ा झगड़ा हुआ था।
एक होनहार खिलाड़ी का अधूरा सपना
राधिका यादव ने टेनिस में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई थी। उन्होंने गुरुग्राम से लेकर अन्य राज्यों में कई टूर्नामेंट्स में भाग लिया था और तमाम पुरस्कार जीते थे। उनकी उम्र महज 24 साल थी और वह भविष्य में देश के लिए खेलने की आकांक्षा रखती थीं।