

झांसी में बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत झांसी पुलिस ने दो माह पुराने करोड़ों की चोरी कांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया है। पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर मऊरानीपुर राजमार्ग के कैमासन माता मंदिर के पीछे फायरिंग रेंज इलाके में मिला।
पुलिस गिरफ्त में आरोपी
Jhansi: उत्तर प्रदेश के झांसी में बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। सरकार की ज़ीरो टॉलरेंस नीति के तहत झांसी पुलिस ने दो माह पुराने करोड़ों की चोरी कांड के मुख्य आरोपी को मुठभेड़ में घायल कर दबोच लिया है।
पुलिस और बदमाश के बीच हुई इस मुठभेड़ में जवाबी फायरिंग के बाद आरोपी के पैर में गोली लगी। घायल बदमाश को पुलिस ने मौके से पकड़कर मेडिकल कॉलेज भेज दिया है।
Jhansi Murder: परिवार के साथ मजदूरी करने पहुंचा था झांसी…हो गया ये कांड
झांसी में पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ ने हड़कंप मचा दिया। ये वही मामला है जिसमें दो माह पहले मेडिकल बाईपास इलाके में करोड़ों की चोरी की वारदात हुई थी। मुख्य सरगना दीपक लोहार, जो लंबे समय से फरार चल रहा था, पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर मऊरानीपुर राजमार्ग के कैमासन माता मंदिर के पीछे फायरिंग रेंज इलाके में मिला।
जैसे ही पुलिस टीम पहुंची दीपक ने तमंचे से फायर झोंक दिया। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक गोली दीपक के पैर में जा लगी। घायल आरोपी ज़मीन पर गिर पड़ा और पुलिस ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने मौके से डेढ़ लाख कीमत के सोने चांदी के जेवरात, नकदी, बाइक और तमंचा–कारतूस बरामद किए हैं।
Jhansi Encounter: फरार थे इनामी बदमाश, पुलिस से हुई मुठभेड, जानें फिर क्या हुआ?
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और पूरे घटनाक्रम की बारीकी से जांच शुरू कर दी गई है। झांसी में पुलिस की सटीक कार्रवाई ने एक बार फिर साफ कर दिया, प्रदेश में अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बता दें, 10 जुलाई की रात कोछा भांवर में मेडिकल बाईपास तिराहा निवासी महेंद्र सिंह यादव के बंगले में घुसे चोरों ने घर की आलमारी का ताला तोड़कर नकदी समेत जेवरात उड़ा दिए थे। यह चोरी करीब एक करोड़ रुपये की थी। इस मामले में अब तक काशीराम कॉलोनी निवासी चपारी एवं अंबाबाय निवासी कुट्टू को पकड़ चुकी। पुलिस को पूछताछ में मालूम चला था कि दीपक ने ही सभी को चोरी के लिए यहां बुलाया था। चोरी के बाद सभी यहां से भाग निकले।