बुलंदशहर में भीषण सड़क हादसा: ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत, दूसरा गंभीर घायल

अनूपशहर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो भाइयों को टक्कर मार दी। हादसे में एक युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल है। परिवारजन चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं, वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 15 November 2025, 2:48 PM IST
google-preferred

Bulandshahr: बुलंदशहर जिले के थाना अनूपशहर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनूपशहर से लगभग 3 किलोमीटर पहले एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़ा।

शादी में शामिल होने जा रहे थे दोनों भाई

जानकारी के मुताबिक मृतक और घायल युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं। दोनों अपने परिवार के एक समारोह शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली से मोटरसाइकिल पर सवार होकर बदायूं जा रहे थे। रास्ते में अनूपशहर के पास यह बड़ा हादसा हो गया, जिसने पूरे परिवार को शोक में डाल दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रैक्टर चालक तेज गति से वाहन चला रहा था और अचानक अनियंत्रित होकर उसने सामने से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।

कलयुगी मां बनी कुमाता: मां ने नवजात को कचरे में फेंका, फिर केस में हुई बुलंदशहर के गब्बर की एंट्री

एक की मौके पर मौत, दूसरा अस्पताल में भर्ती

टक्कर के बाद बाइक क्षतिग्रस्त होकर दूर जा गिरी। बड़े भाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। छोटे भाई को गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर चिकित्सा के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। परिजन दुर्घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल पहुंचे और वहां कोहराम मच गया।

परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर लापरवाही का लगाया आरोप

मृतक के परिजनों ने ट्रैक्टर चालक पर तेज रफ्तार में वाहन चलाने और लापरवाही से टक्कर मारने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि चालक की लापरवाही ने उनके परिवार का चिराग बुझा दिया। परिजनों ने मांग की है कि चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए और उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए। परिजनों का कहना है कि हमारे दो बेटे शादी में जा रहे थे, किसी का क्या बिगाड़ा था? लापरवाह चालक ने हमारी खुशियों को मातम में बदल दिया।

बुलंदशहर के BJP कार्यालय में जश्न: कहीं लड्डू तो कहीं पटाखों से उत्साह, जानें मोदी-नीतीश की जोड़ी पर क्या बोले लोग?

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांच

सूचना मिलने के बाद थाना अनूपशहर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपी चालक की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है, ताकि घटना का पूरा विवरण सामने आ सके।

Location : 
  • Bulandshahr

Published : 
  • 15 November 2025, 2:48 PM IST