Himachal Pradesh: शिमला में भीषण सड़क हादसा, गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत

हिमाचल के शिमला में शनिवार को दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आयी है।

Post Published By: Jay Chauhan
Updated : 20 July 2025, 2:15 AM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के शिमला में शनिवार को दुखद सड़क हादसा हो गया। एक वाहन गहरी खाई में गिर गया जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार हादसा रावला कलार लिंक रोड पर बधोन गांव के पास हुआ। मृतकों की पहचान शालू पुत्री प्रमोद गांव बड़ोन तहसील कोटखाई, प्रमोद पुत्र हीरूराम गांव बडोन तहसील कोटखाई और कृष्ण पुत्र बालकू गांव कोटला डाकघर हिमरी तहसील कोटखाई जिला शिमला के रूप में हुई है।

जानकारी के अुसनार जब रावला क्यार बघेड़ी संपर्क सड़क पर एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार के खाई में गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद सूचना पर पहुंची  पुलिस एवं स्थानीय लोगों की सहायता से कार में सवार तीन लोगों को निकालने का प्रयास शुरू किया गया। इसमें दो लोगों की मौत हो चुकी थी, जबकि एक लड़की को उपचार के लिए कोटखाई अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में उसने भी दम तोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि प्रमोद कुमार और कृष्ण की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कुमार की बेटी शालू ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। पुलिस ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला कि हादसा चालक के वाहन से नियंत्रण खोने के कारण हुआ जिसके कारण वाहन खाई में गिर गया।

पुलिस ने बताया कि संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है।

 

 

 

Location : 
  • Shimla

Published : 
  • 20 July 2025, 2:15 AM IST