Kanpur Dehat: तेज रफ्तार डंपर ने ली फिजियोथैरेपिस्ट की जान, परिवार में मचा कोहराम

डंपर की टक्कर से स्कूटी सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की खास रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 25 May 2025, 8:46 PM IST
google-preferred

कानपुर देहात: कानपुर-झांसी हाईवे पर रविवार सुबह गदाईखेड़ा मोड़ के पास एक दर्दनाक हादसे में फिजियोथैरेपिस्ट की मौत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार डॉक्टर को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जबकि पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।

गांव से पुखरायां जा रहे थे डॉक्टर

जानकारी के मुताबिक, भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के गदाईखेड़ा गांव निवासी फिजियोथैरेपिस्ट डॉ. धीरेंद्र सचान (45) रविवार सुबह अपने गांव से स्कूटी द्वारा पुखरायां की ओर जा रहे थे। रोज की तरह वह सुबह जल्दी ही घर से निकले थे। लेकिन जैसे ही वह गदाईखेड़ा मोड़ के पास पहुंचे, सामने से तेज गति में आ रहे डंपर ने सीधी टक्कर मार दी।

मौके पर ही दर्दनाक मौत

टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि स्कूटी सहित डॉक्टर धीरेंद्र सचान दूर जा गिरे और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। भोगनीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिवार में छाया मातम

जैसे ही हादसे की खबर घर पहुंची, मृतक के परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी अरुणा सचान, बेटा शिव, पिता रमाकांत सचान और मां कुसुमा देवी का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। पड़ोसियों और रिश्तेदारों ने किसी तरह grieving परिवार को ढांढस बंधाया।

चालक की तलाश जारी

कोतवाल अंजन कुमार सिंह ने बताया कि डंपर को कब्जे में लेकर थाने लाया गया है। हादसे के बाद से चालक फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

हादसे के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि हाईवे पर भारी वाहनों की तेज गति और नियमों की अनदेखी आए दिन हादसों का कारण बन रही है। लोगों ने मांग की है कि मोड़ पर स्पीड ब्रेकर और ट्रैफिक नियंत्रण की उचित व्यवस्था की जाए।

Location : 

Published :