रिश्तेदार बनकर करता था जेबकतरी! गोरखपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर चोर, 25 हजार रुपये बरामद

जनपद गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पीड़ित का रिश्तेदार बताकर विश्वास जीतता था और फिर मौका देखकर जेब व झोले से रुपये चुरा लेता था। गिरफ्तार आरोपी हैदर अली के पास से पुलिस ने ₹25,000 नकद बरामद किए हैं। आरोपी पर गोरखपुर और महाराजगंज के अलग-अलग थानों में 11 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

Gorakhpur: जनपद गोरखपुर के गोला थाना क्षेत्र में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, जो खुद को पीड़ित का रिश्तेदार बताकर विश्वास जीतता था और फिर मौका देखकर जेब व झोले से रुपये चुरा लेता था। गिरफ्तार आरोपी हैदर अली के पास से पुलिस ने ₹25,000 नकद बरामद किए हैं। आरोपी पर गोरखपुर और महाराजगंज के अलग-अलग थानों में 11 से अधिक गंभीर मामले दर्ज हैं।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम

घटना 6 अगस्त 2025 की है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह बैंक से ₹20,000 निकालकर साइकिल से घर लौट रहा था। रास्ते में हैदर अली नामक व्यक्ति ने खुद को उसका दूर का रिश्तेदार बताया और बातचीत में उलझा लिया। इस दौरान उसने चुपके से पीड़ित के झोले से रुपये उड़ा लिए। यही नहीं, उसी दिन हैदर ने पीड़ित के दादा की जेब से भी ₹10,000 निकाल लिए। दोनों घटनाओं को लेकर थाना गोला और बांसगांव में प्राथमिकी दर्ज की गई थी।

पुलिस की त्वरित कार्रवाई

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर जिलेभर में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोला के नेतृत्व में, प्रभारी निरीक्षक गोला की देखरेख में उपनिरीक्षक आनंद कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने सक्रिय सूचना तंत्र के आधार पर हैदर अली को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से चोरी की रकम बरामद कर ली।

शातिर अपराधी का इतिहास

गिरफ्तार आरोपी हैदर अली, निवासी सोहरबलिया, थाना पुरन्दरपुर, जनपद महाराजगंज, एक पेशेवर अपराधी है। उसके खिलाफ चोरी, धोखाधड़ी, आर्म्स एक्ट, गैंगस्टर एक्ट और NDPS एक्ट समेत 11 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हैदर लोगों से रिश्तेदारी का झांसा देकर उनका विश्वास जीतता और फिर मौका पाकर रुपये या कीमती सामान चुरा लेता था।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक आनंद कुमार, रविसेन यादव, कांस्टेबल रामबाबू यादव और राकेश यादव शामिल रहे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस की भी बढ़ोतरी की है।

जनता में खुशी की लहर

गोरखपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है। लगातार बढ़ रही जेबकट और चोरी की घटनाओं से परेशान जनता ने पुलिस टीम की सराहना की है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भी टीम को इस सफलता पर बधाई दी है और कहा कि इस तरह के अभियानों से अपराधियों में भय और जनता में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी।

गोरखपुर पुलिस का यह अभियान अपराध पर नकेल कसने और लोगों का विश्वास जीतने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है।

Location : 
  • Gorakhpur

Published : 
  • 7 August 2025, 6:44 PM IST