

गोरखपुर में पुरानी रंजिश में चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जनपद के पिपराइच पुलिस ने हत्या की नीयत से चाकू मारने के आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना पिपराइच पुलिस ने आरोपी आशीष गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के अनुसार घटना 20 जून 2025 की है, जब आरोपी आशीष गौतम ने पुरानी रंजिश को लेकर वादी के पुत्र पर जानलेवा हमला कर दिया था। चाकू से किए गए इस हमले के बाद पीड़ित पक्ष की ओर से पिपराइच थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी, जिसे मुकदमा संख्या 467/2025 के तहत धारा 131/109 भा.दं.सं. में दर्ज किया गया था। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई के परिणामस्वरूप अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया, और उसकी निशानदेही पर वारदात में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया गया। इसके आधार पर मुकदमे में अब धारा 4/25 आर्म्स एक्ट की भी बढ़ोत्तरी कर दी गई है।
गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान
आशीष गौतम पुत्र सुरेश गौतम, निवासी जंगल पकड़ी, थाना पिपराइच, जनपद गोरखपुर के रूप में हुई है।
थाना पिपराइच पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर जनता में भरोसा और अपराधियों में डर का माहौल बना है। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है और उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।