Gorakhpur News : अपहरण के मामले में वांछित अभियुक्त रुदल गिरफ्तार, इस मामले में हुई कार्रवाई

पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में वांछित अभियुक्त रुदल को गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

गोरखपुर: गोरखपुर जिले के खजनी थाना पुलिस ने अपराध नियंत्रण और वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपहरण करने के मामले में वांछित अभियुक्त रुदल को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गोरखपुर, राज करन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत की गई। इस अभियान का उद्देश्य जिले में अपराधों पर अंकुश लगाना और समाज में सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) और क्षेत्राधिकारी खजनी के कुशल मार्गदर्शन में खजनी थाना प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अभिषेक सिंह और उनकी टीम ने अभियुक्त रुदल (22 वर्ष), पुत्र स्व. रामदयाल, निवासी ग्राम भीटी खोरिया, थाना खजनी को देर रात 00:10 बजे भीटी खोरिया पोखरे के पास से गिरफ्तार किया। रुदल के खिलाफ थाना खजनी में मुकदमा संख्या 111/2025 के तहत भारतीय नव संहिता (बीएनएस) की धारा 137(2), 351(3), 64 और पास्को एक्ट की धारा 3/4 के तहत मामला दर्ज था।

नाबालिग को बहला-फुसलाकर घर ले जाने का आरोप

पुलिस सूत्रों के अनुसार, रुदल ने एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर ले जाकर रखा था। इस घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को धर दबोचा। गिरफ्तारी के बाद रुदल को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के लिए माननीय न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में कठोर कार्रवाई का भरोसा दिलाया है, ताकि नाबालिगों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित किया जा सके।

प्रारंभिक जांच में रुदल का कोई आपराधिक इतिहास सामने नहीं आया है, लेकिन पुलिस इस दिशा में गहन जांच कर रही है ताकि मामले की सभी परतों का पता लगाया जा सके।

बीते दिन भी हुई कार्रवाई

बता दें कि पुलिस ने इसी अभियान के तहत बीते दिन एक सनसनीखेज घटना में हत्या के प्रयास के दो अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से एक अवैध पिस्टल और घटना में इस्तेमाल की गई कार भी बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर राजकरन नैय्यर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत हुई, जिसने जिले में अपराधियों के बीच दहशत पैदा कर दी है।

Location : 

Published :