

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मोती राम जाट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
CRPF जवान की जासूसी में नया खुलासा
गोरखपुर: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के जवान मोती राम जाट के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। जांच में पता चला कि बैंकॉक में रहने वाले कारोबारी पन्नेलाल यादव के बैंक खाते से जवान के खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए थे। NIA को शक है कि यह रकम पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI द्वारा हवाला के जरिए भेजी गई थी।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, इस सिलसिले में NIA ने पन्नेलाल का बैंक खाता सीज कर दिया है और उनके गोरखपुर स्थित पैतृक घर पर छापेमारी की।शनिवार (31 मई 2025) तड़के करीब 4 बजे NIA की विशेष टीम, जिसका नेतृत्व लखनऊ से आए अधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने किया, गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र के रावतडाड़ी गांव पहुंची। वहां पन्नेलाल के बड़े भाई और पूर्व प्रधान मुन्नीलाल यादव ने बताया कि पन्नेलाल 1992 से बैंकॉक में कारोबार करते हैं और उनका परिवार गोरखपुर के आजाद नगर पूर्वी में रहता है। इसके बाद टीम मुन्नीलाल को साथ लेकर पन्नेलाल के गोरखपुर स्थित घर पहुंची, जहां करीब 8 घंटे तक तलाशी और पूछताछ चली।
जांच में सामने आया कि 4 जनवरी 2025 को पन्नेलाल के बेटे अमन यादव और उनकी बेटी शिवानी के खातों से गुजरात की एक महिला अनीता देवी के खाते में 15 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए थे। अमन ने दावा किया कि एक व्यक्ति ने उनकी चाय की दुकान पर आकर 15 हजार रुपये ट्रांसफर करने को कहा और बदले में नकद दिया। इसमें 10 हजार रुपये अमन और 5 हजार रुपये शिवानी ने अपने खातों से भेजे। हालांकि, NIA को शक है कि यह ट्रांजेक्शन पन्नेलाल के कहने पर हुआ।टीम ने पन्नेलाल के बच्चों अमन, शिवानी और शिवाली से पूछताछ की और लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य दस्तावेज जब्त किए। अमन को 4 जून को दिल्ली में NIA कार्यालय में पेश होने का नोटिस दिया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पन्नेलाल पिछले 25 साल से बैंकॉक में रह रहे हैं, लेकिन उनके कारोबार की प्रकृति स्पष्ट नहीं है। बताया जाता है कि बैंकॉक में हवाला और ब्याज का कारोबार बड़े पैमाने पर चलता है। वहां एक लाख रुपये जमा करने पर भारत में 90 हजार रुपये दिए जाते हैं, जिसमें 10 हजार रुपये कमीशन के रूप में काटे जाते हैं। NIA को आशंका है कि CRPF जवान को हवाला के जरिए पैसे भेजे गए, जिसमें पन्नेलाल का खाता एक माध्यम बना।
पन्नेलाल के भतीजे दीपक यादव ने आरोप लगाया कि NIA ने छापेमारी के दौरान उनकी नाबालिग बेटी पर बल प्रयोग किया और घर की महिलाओं के साथ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। पन्नेलाल के बेटे अमन ने भी परिवार पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। दीपक ने दावा किया कि 8 घंटे की तलाशी के बावजूद NIA को कोई ठोस सबूत नहीं मिला।NIA की कार्रवाई और जांच
छापेमारी में लखनऊ से आई NIA टीम के साथ गोरखपुर प्रशासन के अधिकारी, अपर उपजिलाधिकारी प्रशांत वर्मा, अपर नगर मजिस्ट्रेट केएन तिवारी और दो नायब तहसीलदार मौजूद रहे। कार्रवाई सुबह 4 बजे शुरू होकर दोपहर 12:30 बजे तक चली। NIA ने जब्त दस्तावेजों और इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच शुरू कर दी है, जिससे पैसे के लेनदेन और जासूसी नेटवर्क की गहराई का पता लगाया जा सके।
CRPF के असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर मोती राम जाट को 21 मई 2025 को दिल्ली में गिरफ्तार किया गया था। उन पर 2023 से पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों को राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ी गोपनीय जानकारी देने का आरोप है। NIA के अनुसार, जाट ने सोशल मीडिया के जरिए एक महिला के रूप में छिपे पाकिस्तानी एजेंट से संपर्क बनाया और काफिले की आवाजाही, सुरक्षा बलों की तैनाती और खुफिया जानकारी साझा की। उन्हें विभिन्न माध्यमों से पैसे मिल रहे थे, जिसमें पन्नेलाल के खाते से ट्रांसफर भी शामिल है। जाट को 6 जून तक NIA हिरासत में रखा गया है और उनसे पूछताछ जारी है।
मोती राम जाट जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में CRPF की 116वीं बटालियन में तैनात थे। उन्हें 17 अप्रैल 2025 को दिल्ली स्थानांतरित किया गया था, और ठीक पांच दिन बाद 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ, जिसमें 26 नागरिक मारे गए। NIA इस बात की जांच कर रही है कि जाट का इस हमले से कोई संबंध है या नहीं।
पहलगाम हमले के बाद भारत ने 7 मई को 'ऑपरेशन सिंदूर' शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और PoK में आतंकी ठिकानों को नष्ट किया गया। इसके बाद से NIA और अन्य एजेंसियां जासूसी नेटवर्क को तोड़ने में जुटी हैं। पिछले दो हफ्तों में पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश से 13 से अधिक लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है, जिनमें यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा और पंजाब की गुजाला शामिल हैं।