Gorakhpur Murder: रंजिश में किशोर की हत्या! चार बाल अपचारी पुलिस हिरासत में

गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है।

Gorakhpur: गोरखपुर के तिवारीपुर थाना क्षेत्र में आपसी रंजिश के चलते नाबालिग की हत्या करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार बाल अपचारियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया है। घटना 19 जुलाई की शाम सूरजकुंड ओवरब्रिज के नीचे हुई थी, जहां वादिनी के पुत्र को घर से बुलाकर मारपीट करते हुए जान से मार दिया गया। मामले में वादिनी की तहरीर पर थाना तिवारीपुर में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराधियों की गिरफ्तारी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

डाइनामाइट न्यूज रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधीक्षक नगर के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी कोतवाली के पर्यवेक्षण में तिवारीपुर थानाध्यक्ष गौरव कुमार वर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चारों बाल अपचारियों को पकड़ा। उनके विरुद्ध थाना तिवारीपुर में दर्ज मुकदमा अपराध संख्या 167/2025, धारा 191(2), 3(5), 103(1) बीएनएस के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार आपसी रंजिश के कारण बाल अपचारियों ने एक राय होकर घटना को अंजाम दिया और मृतक को घर से बुलाकर सुनसान स्थान पर ले जाकर बुरी तरह पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई।

घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया था। पुलिस ने छानबीन करते हुए घटनास्थल से साक्ष्य संकलन किया और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। कड़ी मेहनत के बाद पुलिस ने चारों बाल अपचारियों की पहचान कर उन्हें दबोच लिया। टीम में तिवारीपुर थाने के उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार, राजेश कुमार पांडेय, शशिकिरण सिंह, रोहित कुमार, महिला उपनिरीक्षक प्रियंका मौर्य, कांस्टेबल आनंद यादव, कोमल और विपिन गौतम शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़े गए बाल अपचारियों से पूछताछ में हत्या की पुष्टि हुई है, और पूछताछ में अन्य कारणों की भी जानकारी ली जा रही है।

पुलिस ने अभिरक्षा में लेने के बाद किशोर न्याय बोर्ड की प्रक्रिया के तहत आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है। इस घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। वहीं मृतक के परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्यवाही कर कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि गोरखपुर में अपराध नियंत्रण और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान को लगातार सख्ती से जारी रखा जाएगा ताकि क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 22 July 2025, 1:58 AM IST