गोरखपुर: बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दवाओं की बड़ी चोरी का खुलासा: 9,400 प्रतिबंधित टैबलेट और लैपटॉप सहित आरोपी गिरफ्तार

जिले में बढ़ते चोरी के मामलों पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक विभाग में हुई दवाओं और लैपटॉप की चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पढिए पूरी खबर

गोरखपुर: जिले में बढ़ते चोरी के मामलों पर रोक लगाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक विभाग में हुई दवाओं और लैपटॉप की चोरी का पर्दाफाश करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 9400 प्रतिबंधित Buprenorphine Sublingual Tablets I.P. 2 mg और एक लैपटॉप बरामद किया गया है।

नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी गोरखनाथ के पर्यवेक्षण में गुलरिहा थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में गठित टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी की पहचान रहमान अली पुत्र रहमत अली निवासी तुर्कमानपुर, थाना राजघाट, गोरखपुर के रूप में हुई है, जो पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुका है।

कैसे हुआ खुलासा?

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के मानसिक विभाग से दवाइयाँ और लैपटॉप चोरी हो जाने के बाद पीड़ित की ओर से थाने में शिकायत दर्ज कराई गई थी। मुकदमा पंजीकृत होते ही पुलिस टीम ने तकनीकी और मानवीय खुफिया सूचना के आधार पर तफ्तीश शुरू की। लगातार प्रयास के बाद पुलिस को आरोपी के बारे में पुख्ता जानकारी मिली और दबिश देकर उसे चोरी किए सामान सहित गिरफ्तार कर लिया गया।

9,400 नशे की गोलियाँ बरामद – बड़ा मामला

पुलिस ने आरोपी के पास से 9,400 Buprenorphine टैबलेट बरामद की हैं, जो नशेड़ियों के बीच अत्यंत अधिक दुरुपयोग होने वाली दवा मानी जाती है। इतनी बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवा की बरामदगी चोरी से कहीं अधिक गंभीर अपराध की ओर संकेत करती है। इसी आधार पर मुकदमे में आगे धारा 317(2), 317(4) और 326(G) बीएनएस जोड़ी गईं।

ब्राह्मण समाज की बेटियों पर अभद्र बयान से मचा बवाल, विप्र फाउंडेशन ने सौंपा ज्ञापन; आईएएस पर कठोर कार्रवाई की मांग

आरोपी रहमान अली का रिकॉर्ड पहले से ही दागदार है। 1021/2025 – धारा 305(a), 324(4), 317(2), 317(4), 326(G) बीएनएस, थाना गुलरिहामु.अ.सं. 1078/2023 – धारा 380, 457, 411 भादवि, थाना गुलरिहा ,पुराने मामलों में शामिल रह चुका यह आरोपी दबे पांव मेडिकल संस्थानों पर भी नजरें गड़ाए हुए था।

गोरखपुर जोन में अपराधियों पर पुलिस का शिंकजा कसा, 16 घंटे की स्पेशल ड्राइव में 338 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस टीम को मिली सराहना

इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह, चौकी प्रभारी मेडिकल कॉलेज उपनिरीक्षक विकास मिश्रा, उपनिरीक्षक राहुल कुमार, हेड कांस्टेबल सदानंद यादव व संदीप वर्मा शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई ने न केवल चोरी की वारदात का खुलासा किया, बल्कि प्रतिबंधित दवाओं की अवैध खरीद–फरोख्त पर भी बड़ा प्रहार किया है। आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Location : 
  • गोरखपुर

Published : 
  • 28 November 2025, 9:50 PM IST

Advertisement
Advertisement