हिंदी
अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन के नेतृत्व में बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी और संगठित कार्रवाई को अंजाम देते हुए कड़ा संदेश दिया है। वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए गए इस विशेष सघन अभियान ने न सिर्फ अपराधियों में खौफ पैदा किया,पढिए पूरी खबर
16 घंटे की स्पेशल ड्राइव में 338 आरोपी गिरफ्तार
गोरखपुर: अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन मुथा अशोक जैन के नेतृत्व में बुधवार शाम से गुरुवार सुबह तक पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ बड़ी और संगठित कार्रवाई को अंजाम देते हुए कड़ा संदेश दिया है। वारंटी एवं वांछित अभियुक्तों की धरपकड़ के लिए चलाए गए इस विशेष सघन अभियान ने न सिर्फ अपराधियों में खौफ पैदा किया, बल्कि पुलिस की सक्रियता और कार्यकुशलता को भी नए सिरे से स्थापित किया। 27 नवंबर को दोपहर 2 बजे शुरू हुआ यह अभियान 28 नवंबर की सुबह 6 बजे तक लगातार 16 घंटे चला और इस दौरान पुलिस ने कुल 338 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
सभी थानों को स्पष्ट निर्देश
अभियान में गोरखपुर जोन के सभी जनपद-गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, बस्ती, संतकबीरनगर और सिद्धार्थनगर-की पुलिस टीमें पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरीं। वारंटी, वांछित और फरार चल रहे अपराधियों की सूची पहले से तैयार की गई थी और सभी थानों को स्पष्ट निर्देश दिया गया था कि किसी भी हाल में चिन्हित अपराधी बचकर न निकल पाए। इस दौरान 292 वारंटियों और 46 वांछित अभियुक्तों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया। पुलिस की संयुक्त टीमें-पुरुष व महिला पुलिसकर्मियों के साथ-घरों, संभावित ठिकानों, खेतों, बागों तथा ग्रामीण मार्गों पर रातभर जुटी रहीं।
सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता
अपर पुलिस महानिदेशक मुथा अशोक जैन ने अभियान से पहले ही सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए थे कि वारंटी और वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई में किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरती जाए। अपराध नियंत्रण और कानून-व्यवस्था मजबूत रखने के लिए ऐसे अभियानों को लगातार चलाने पर भी जोर दिया गया। एडीजी ने स्पष्ट कहा था कि छोटे से छोटे वारंटी और बड़े अपराध तक-सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई पुलिस प्रशासन की प्राथमिकता है।
DN Exclusive: स्पीड बनाम सत्य…आधुनिक मीडिया की खतरनाक होड़, नंबर वन की जल्दबाजी में….
सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य
पुलिस अफसरों के अनुसार यह अभियान न सिर्फ गिरफ्तारी का आंकड़ा बढ़ाने के लिए, बल्कि प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से चलाया गया। लगातार बढ़ते चुनावी माहौल, त्योहारों और भीड़भाड़ वाले आयोजनों को देखते हुए वारंटी एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी बेहद जरूरी थी। इससे कानून व्यवस्था पर सकारात्मक प्रभाव पड़ने की उम्मीद है।
आपराधिक तत्वों पर अंकुश
स्थानीय लोगों ने भी पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है। उनका कहना है कि ऐसे अभियान समय-समय पर चलने से आपराधिक तत्वों पर अंकुश लगता है और आम जनता को सुरक्षा का एहसास होता है। गोरखपुर जोन की यह कार्रवाई अपराधियों को सीधा संदेश देती है भागने का रास्ता अब बंद है, और पुलिस का यह अभियान आने वाले दिनों में और भी तेज़ हो सकता है।