

गोरखपुर के गोला तहसील में कानूनगो तेजनारायण सिंह घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
गोरखपुर: जिले की गोला तहसील में तैनात कानूनगो तेजनारायण सिंह को एंटी करप्शन गोरखपुर की टीम ने मंगलवार को 15 हजार रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया। यह सनसनीखेज कार्रवाई तहसील परिसर में सतर्कता अधिष्ठान की टीम द्वारा बिछाए गए जाल के तहत की गई, जिससे तहसील में हड़कंप मच गया।
शिकायत और कार्रवाई
डाइनामाइट न्यूज़ के अनुसार, ममखोर निवासी कंदर्ब दुबे ने शिकायत की थी कि कानूनगो तेजनारायण सिंह ने धारा 24 के तहत पैमाइश के नाम पर 15 हजार रुपये की घूस मांगी थी। शिकायत के आधार पर एंटी करप्शन टीम के इंस्पेक्टर रामबहादुर पाल, शिव मनोहर, संतोष दीक्षित और अन्य सदस्यों ने छापेमारी की और तेजनारायण सिंह को नकदी के साथ दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को गगहा थाने ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
"भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस"
गोरखपुर सतर्कता अधिष्ठान के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्रवाई भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति का हिस्सा है। एक अधिकारी ने कहा, "शिकायत मिलते ही हमारी टीम त्वरित कार्रवाई करती है। आम जनता से अपील है कि रिश्वत मांगने की स्थिति में तुरंत सतर्कता हेल्पलाइन नंबर 9454401866 पर संपर्क करें।
"स्थानीय प्रतिक्रिया और सिस्टम पर सवाल
स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है, लेकिन कई का मानना है कि तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार की जड़ें गहरी हैं। एक निवासी ने कहा, "ऐसी कार्रवाइयां जरूरी हैं, लेकिन पूरे सिस्टम को पारदर्शी करने की आवश्यकता है।" गोला तहसील में पहले भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आ चुके हैं, और यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर नकेल कसने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।आगे की जांच
आरोपी कानूनगो के खिलाफ गगहा थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच में अन्य कर्मचारियों की संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।
एंटी करप्शन टीम ने जनता से भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों के लिए सतर्कता हेल्पलाइन पर संपर्क करने की अपील की है।यह कार्रवाई गोरखपुर में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रही मुहिम को और मजबूती देती है। आगे की जांच में क्या खुलासे होंगे, इस पर सभी की नजरें टिकी हैं।