एक विवाह ऐसा भी: प्रेमिका ने प्रेमी की लाश से रचाई शादी, कहा- “मरकर भी जीत गया मेरा प्यार…”

महाराष्ट्र के नांदेड़ में ऑनर किलिंग का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेम संबंध का विरोध करते हुए युवती के पिता और भाइयों ने उसके प्रेमी की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बावजूद प्रेमिका ने समाज और परिवार की परवाह न करते हुए प्रेमी के शव से शादी कर ली।

Post Published By: Mayank Tawer
Updated : 30 November 2025, 7:52 PM IST
google-preferred

Maharashtra: महाराष्ट्र के नांदेड़ जिले के इटवारा इलाके में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है, जिसने पूरे प्रदेश को झकझोर दिया है। प्रेम संबंध के विरोध में एक 22 वर्षीय युवक सक्षम की उसकी प्रेमिका आंचल के पिता और भाइयों ने हत्या कर दी। घटना के बाद परंपराओं और समाज की सीमाओं को तोड़ते हुए युवती ने अपने मृत प्रेमी के शव के साथ शादी की रस्में निभाकर सभी को भावुक कर दिया।

क्या था प्रेमी की मौत का कारण?

घटना के अनुसार, नांदेड़ निवासी सक्षम और 20 वर्षीय आंचल पिछले तीन वर्षों से प्रेम संबंध में थे। दोनों एक-दूसरे से शादी करना चाहते थे, लेकिन सक्षम का दूसरी जाति से होना आंचल के परिवार को स्वीकार नहीं था। परिवार लगातार आंचल पर इस रिश्ते को खत्म करने का दबाव बना रहा था। दबाव और विरोध के बीच दोनों ने कोर्ट मैरिज करने का फैसला किया। लेकिन यही निर्णय सक्षम की मौत का कारण बन गया।

IAS संतोष वर्मा को राहत देने वाला जज कटघरे में, एसआईटी ने तैयार किए 50 सवाल, ब्राह्मण बेटियों से शुरू हुआ था मामला

ऐसे दिया खौफनाक वारदात को अंजाम

जैसे ही कोर्ट मैरिज की बात आंचल के पिता और भाइयों को पता चली, उन्होंने एक साजिश रची। उन्होंने किसी बहाने से सक्षम को मिलने बुलाया और उसके साथ बेरहमी से मारपीट की। इसके बाद आरोप है कि सक्षम को नजदीक से सीने में गोली मारी गई और फिर उसके सिर को पत्थरों से कुचलकर उसकी हत्या कर दी गई। वारदात की निर्ममता ने पूरे क्षेत्र को हैरान कर दिया है।

"मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया"

पोस्टमॉर्टम के बाद सक्षम का शव जब उसके घर पहुंचाया गया तो आंचल भी वहां पहुंची। प्रेमी की निर्जीव देह देखकर वह फूट-फूटकर रोने लगी। लेकिन इसके बाद उसने वह कदम उठाया जिसे देखकर हर कोई स्तब्ध रह गया। आंचल ने सक्षम के शव के पास बैठकर विवाह की सभी रस्में निभाई। उसने मृत प्रेमी के शरीर पर हल्दी लगाई, उसकी हथेलियों से अपनी मांग में सिंदूर भरवाया और उसे अपना पति स्वीकार किया।

Video: लोगों ने घर के बाहर लगाया- ‘यह मकान बिकाऊ है’ का पोस्टर, जानें इस बात में कितनी है सच्चाई

अपने इस निर्णय पर आंचल ने कहा, “मेरे पिता और भाइयों ने हमें अलग करना चाहा। उन्होंने उसे मार दिया, लेकिन वे हार गए। मेरा प्रेमी मरकर भी जीत गया, क्योंकि हमारा प्यार जिंदा है। मैंने उससे शादी इसलिए की क्योंकि मेरी नज़र में वह आज भी मेरा पति है।”

पुलिस ने 5 लोगों को किया गिरफ्तार

आंचल ने अपने परिवार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। उसने कहा कि वह अपने पिता और भाइयों के लिए मौत की सजा चाहती है, जिससे ऐसे अपराध फिर न हो सकें। वहीं, पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें मुख्य आरोपी गजानन बालाजीराव मामिलवाड़ के साथ साहिल ठाकुर, जयश्री मदनसिंह ठाकुर, सोमश लाखे और वेदांत का नाम शामिल है। पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विस्तृत जांच कर रही है और इसे पूरी तरह ऑनर किलिंग का मामला मान रही है।

Location : 
  • Maharashtra

Published : 
  • 30 November 2025, 7:52 PM IST