एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह के कंधे में फ्रैक्चर, जानें अब कैसे है हालात

बीती शाम पूर्व कैबिनेट मंत्री फतेह बहादुर सिंह की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। जानें अब कैसे है उनके हालात, पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: Asmita Patel
Updated : 24 June 2025, 8:34 AM IST
google-preferred

गोरखपुर: लखनऊ की ओर जाते समय सोमवार शाम करीब 7 बजे भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री फतेह बहादुर सिंह का एक्सीडेंट हो गया। हादसा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर हुआ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को मिली जानकारी के अनुसार, इस सड़क दुर्घटना में विधायक सहित कुल 7 लोग घायल हुए हैं। घायलों में 6 पुलिसकर्मी और एक ड्राइवर शामिल हैं।

कैसे हुआ हादसा?

हादसा सिकरीगंज थाना क्षेत्र के छतियारी गांव के पास हुआ। विधायक की KIA कार और उनके काफिले की एक स्कॉर्पियो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई। ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश में कार बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। स्कॉर्पियो गाड़ी लगातार 6 बार पलटी खाई और सड़क किनारे जा गिरी।

एयरबैग ने बचाई जान

विधायक की KIA कार में एयरबैग खुलने की वजह से उनकी जान बच गई। उन्हें बाएं कंधे में फ्रैक्चर हुआ है और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। बाकी घायलों का इलाज गोरखपुर के अस्पताल में चल रहा है।

स्थानीय लोग पहुंचे मदद के लिए

हादसा होते ही आसपास के ग्रामीण मदद के लिए दौड़े। उन्होंने घायलों को कार से बाहर निकाला और निजी वाहन की मदद से अस्पताल भिजवाया। सिकरीगंज पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया।

चश्मदीद हेड कॉन्स्टेबल का बयान

घटना की जानकारी देते हुए हेड कॉन्स्टेबल कामेश्वर प्रसाद ने बताया हम स्कॉर्पियो में थे और आगे चल रहे थे। अचानक एक डंपर सामने से मुड़ने लगा। ड्राइवर ने बचाने की कोशिश में गाड़ी दूसरी ओर मोड़ दी, लेकिन गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। उन्होंने बताया कि गाड़ी करीब 5 से 6 बार पलटी और फिर जाकर रुकी।

तीन दिन पहले हुआ था उद्घाटन

गौरतलब है कि जिस गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर हादसा हुआ, उसका उद्घाटन 20 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था। यह एक्सप्रेस-वे 91 किमी लंबा है और इससे गोरखपुर से लखनऊ की दूरी में काफी कमी आई है।

Location : 

Published :