

ठाकुरगंज क्षेत्र में ट्रांसफार्मर में लगी आग ने इलाके में अफरा-तफरी मचा दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
ट्रांसफार्मर में लगी आग
लखनऊ: राजधानी लखनऊ के थाना ठाकुरगंज क्षेत्र में शुक्रवार की देर शाम एक बड़ी घटना घटित हुई। जब एसएस पैलेस के पास स्थित ट्रांसफार्मर में भीषण आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता से मिली जानकारी के अनुसार, इस आग के कारण इलाके में बिजली गुल हो गई और आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई।
एसएस पैलेस के पास ट्रांसफार्मर में लगी भीषण आग
ठाकुरगंज क्षेत्र में एसएस पैलेस के पास स्थित ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि ट्रांसफार्मर धूं-धूं कर जलने लगा। इलाके में घनी धुंआ उठने के कारण आसपास के लोग घबराए हुए थे। आग के तेज फैलाव से लोग डरकर इधर-उधर भागने लगे। कुछ लोग तो अपने घरों से बाहर निकल आए और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मदद की कोशिश करने लगे।
धूं-धूं कर जल रहा ट्रांसफार्मर
आग के कारण ट्रांसफार्मर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। इसके कारण इलाके में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गई। धुएं के बादल से पूरा इलाका घना हो गया था, और आसपास के घरों में अंधेरा छा गया। आग के कारण बड़ी परेशानी का सामना कर रहे लोग बिजली के कटने से प्रभावित हुए। कई लोग अपने कामकाज को लेकर परेशान थे, क्योंकि जलती हुई आग और कटौती के कारण उनके घरों में कोई सुविधा नहीं थी।
इलाके में बिजली गुल
इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। लोग ट्रांसफार्मर की आग को देखकर डर गए थे और प्रशासन की सहायता के लिए फोन करने लगे। इलाके में बिजली गुल होने के कारण सामान्य जीवन प्रभावित हो गया था। लोग अपनी दुकानें और कामकाजी जगहों पर लौटने में असमर्थ हो गए थे, जबकि बिजली आपूर्ति बहाल करने का इंतजार कर रहे थे।
फायर ब्रिगेड और अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंच गईं। फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि ट्रांसफार्मर पूरी तरह जल चुका था, लेकिन किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।