

एक हैवानियत का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से युवती डिप्रेशन में चली गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
प्रतीकात्मक फोटो (सोर्स: इंटरनेट)
हरियाणा: ओल्ड फरीदाबाद क्षेत्र में रहने वाले एक कपड़ा कारोबारी के बेटे पर दिल्ली की युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। यह मामला तब प्रकाश में आया, जब युवती ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। युवती का कहना है कि उसने शादी के लिए अपना बायोडाटा एक मैट्रिमोनियल साइट पर डाला था। जहां उसकी मुलाकात आरोपी युवक से हुई। दोनों की दोस्ती साइट के माध्यम से हुई और बाद में दोनों का संपर्क बढ़ने लगा।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, युवती ने बताया कि उसके माता-पिता की मौत कोरोना काल के दौरान हो चुकी है। वह एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करती है। अपने विवाह के उद्देश्य से उसने ऑनलाइन मैट्रिमोनियल साइट पर अपना प्रोफाइल बनाया था। इसी प्रोफाइल के माध्यम से उसकी जान-पहचान आरोपी युवक से हुई। जिसने दोनों को एक-दूसरे के बारे में और अधिक जानने का अवसर दिया। दोनों के बीच बातचीत के दौरान पता चला कि वे दोनों एक ही कॉलेज से पढ़े हुए हैं, जिससे उनकी मित्रता और भी गहरी हो गई। इसके बाद दोनों ने मोबाइल नंबर का आदान-प्रदान किया।
कैसे दिया वारदात को अंजाम
घटना 24 अप्रैल की है, जब युवती अपने मित्र का जन्मदिन मनाने फरीदाबाद पहुंची। उस दिन आरोपी युवक ने उसे अपनी गाड़ी में घुमाने के लिए बुलाया। फिर वह युवक युवती को गांव नीमका की तरफ लेकर गया, जो सुनसान क्षेत्र था। वहां पर उसने युवती के साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी। युवती ने अपने आप को सुरक्षित रखने के लिए पुलिस को फोन करने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने उसका मोबाइल छीन लिया और फोन बंद कर दिया। इस बीच युवक ने युवती को यह कहकर प्रलोभन दिया कि उसकी शादी होनी है। इसलिए यह सब सामान्य बात है। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ दुष्कर्म किया।
सॉरी बोलकर फिर किया रेप
आरोपी ने इस घटना के बाद युवती को 'सॉरी' कहा, लेकिन उसकी हरकतें नहीं रुकीं। वह युवती से फिर मिलना चाहता था और इसके लिए उसने अगली बार आगरा के एक होटल में मिलने का प्रस्ताव रखा। वहां भी आरोपी ने फिर से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने कई बार उसके साथ इस तरह की घिनौनी घटनाओं को अंजाम दिया। जब युवती ने शादी का जिक्र किया तो आरोपी ने उससे इनकार कर दिया और जान से मारने की धमकी भी दी।
इन धाराओं में मुकदमा दर्ज, अब क्या होगा?
पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक के खिलाफ धारा 376 (दुष्कर्म), धारा 420 (धोखाधड़ी), धारा 506 (धमकी) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता यशपाल ने बताया कि आरोपित युवक हरियाणा के ओल्ड फरीदाबाद का रहने वाला है और युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है। युवती को भी साइकोलॉजिकल सहायता दिलाने का प्रयास चल रहा है। मामला पुलिस की प्राथमिक जांच में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।