

असोथर थाना क्षेत्र में एक नवविवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज की मांग, मारपीट और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने राज्य महिला आयोग को शिकायत भेजी है, जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज उत्पीड़न का मामला
Fatehpur: फतेहपुर के असोथर थाना क्षेत्र के आकूपुर गांव की रहने वाली सपना देवी नामक नवविवाहिता ने अपने ससुराल पक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए राज्य महिला आयोग को शिकायती पत्र भेजा है। सपना ने अपने पति, सास, ससुर और अन्य ससुरालियों पर दहेज की मांग, शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना, और हत्या के प्रयास का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर समाज में दहेज प्रथा और उससे जुड़ी हिंसा की भयावह सच्चाई को उजागर कर दिया है।
पीड़िता सपना देवी की शादी 11 मई 2022 को हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार आकूपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार से हुई थी। सपना के परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज भी दिया था। लेकिन सपना का आरोप है कि शादी के कुछ ही दिनों बाद पति, ससुर और अन्य परिजन एक लाख रुपये के दहेज की मांग करने लगे। जब यह मांग पूरी नहीं की गई, तो सपना को आए दिन गाली-गलौज और मारपीट का सामना करना पड़ा।
पीड़िता के अनुसार, 8 जुलाई 2025 को पति विकास कुमार ने शराब के नशे में उसे बेरहमी से पीटा और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश की। इस हमले में सपना को गंभीर चोटें आईं। वह किसी तरह खुद को बचाकर अगले दिन यानी 9 जुलाई को जब अपने ससुराल वापस गई, तो वहां फिर से उसके साथ मारपीट की गई। यह सिलसिला यहीं नहीं रुका। सपना का कहना है कि उसका पति नियमित रूप से शराब पीकर आता था और उसे दहेज न लाने के लिए अपमानित करता, मारता-पीटता और धमकाता था।
फतेहपुर में साइबर क्राइम सेल की बड़ी कामयाबी, ठगी के शिकार दो लोगों को दिलाई राहत
पीड़िता इस अत्याचार से तंग आकर आखिरकार अपने मायके लौट आई और अपने माता-पिता को पूरे मामले की जानकारी दी। लंबे समय तक सहन करने और सभी रास्ते बंद देख सपना ने 17 अगस्त 2025 को राज्य महिला आयोग को एक औपचारिक शिकायत पत्र भेजा, जिसमें उसने अपने साथ हो रही हिंसा, दहेज की मांग और हत्या के प्रयास की पूरी कहानी दर्ज की।
सपना देवी की शिकायत पर थाना असोथर के थाना प्रभारी अभिलाष तिवारी ने पुष्टि की कि आरोपी पति विकास कुमार, ससुर रामराज, सास राजकुमारी समेत अन्य के खिलाफ दहेज प्रताड़ना, मारपीट और जान से मारने के प्रयास जैसी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। मामले की जांच उपनिरीक्षक प्रदीप शर्मा को सौंपी गई है, जो सभी साक्ष्यों के आधार पर तफ्तीश कर रहे हैं।
राज्य महिला आयोग को भेजी गई शिकायत से उम्मीद जताई जा रही है कि पीड़िता को न्याय मिलेगा। आयोग ऐसे मामलों में सक्रिय भूमिका निभाता है और स्थानीय पुलिस प्रशासन को कार्रवाई के लिए निर्देश देता है। यह भी संभव है कि आयोग पीड़िता को सुरक्षा, परामर्श और कानूनी सहायता प्रदान करे।