Kannauj Crime: कन्नौज में शादी करने पर मिली जान से मारने की धमकी, परिवार ने की सुरक्षा की मांग

कन्नौज मे एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। जहां बारात लेके आने पर दुल्हे को जान से मारने की धमकी मिली है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 26 April 2025, 9:58 AM IST
google-preferred

कन्नौज: कन्नौज के छिबरामऊ क्षेत्र में एक युवक को उसकी बहन की आगामी शादी के अवसर पर एक अप्रिय घटना का सामना करना पड़ा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, यह घटना उस समय सामने आई जब युवक ने सूचना दी कि शादी से पहले उसके बहनोई को एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा फोन पर धमकी दी गई है। धारा में आरोप लगाया गया है कि फोन करने वाले ने कहा है कि यदि युवक ने उसकी बहन से शादी की तो वह उसे जान से मार देगा।

दो मई को होनी है शादी

युवक ने बताया कि उसकी बहन की शादी दो मई को निर्धारित है और विभिन्न धार्मिक एवं सांस्कृतिक तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इस दौरान किसी अज्ञात युवक ने उसके होने वाले बहनोई को फोन कर बहन को बदनाम करने के लिए काफी अपमानजनक बातें कही हैं। इसके अलावा इस युवक ने बहनोई को कुछ गलत तस्वीरें भी भेजी हैं। जिससे परिवार में तनाव और चिंता का माहौल बना हुआ है।

बारात ले के आया तो जान से मार देंगे

बता दें कि धमकी में कहा गया है कि शादी के दिन जब युवक बरात लेकर आएगा तो उसे गोली मार देंगे। इन गंभीर आरोपों के सामने आने के बाद युवक ने तुरंत अपनी बहन के परिजनों को इस बारे में जानकारी दी, जिससे परिवार में डर और चिंता का माहौल फैल गया। युवक के शिकायत के बाद अब उन्होंने पुलिस से सुरक्षा के लिए गुहार लगाई है। उनका निवेदन है कि शादी के दिन उनकी बहन और परिवार की सुरक्षा को सुनिश्चित किया जाए ताकि कोई अप्रिय घटना दोबारा न हो।

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपी को पकड़ने के लिए प्रयासरत है। उम्मीद की जा रही है कि इन सुरक्षा कदमों से युवती एवं उसके परिवार को सुरक्षा मिलेगी और शादी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो सकेगी। यह घटना अपराधियों के दुस्साहस को उजागर करती है और समाज में सुरक्षा व्यवस्था की आवश्यकता को रेखांकित करती है।

Location : 
  • Kannauj

Published : 
  • 26 April 2025, 9:58 AM IST